Kesari 2 Box Office 3 Weeks: तीसरे हफ्ते में ‘केसरी 2’ की पकड़ हुई कमजोर, क्या ‘रेड 2’ है जिम्मेदार?

Kesari 2 box office collection 3 weeks. Photo- Instagram

मुंबई। Kesari 2 Box Office 3 Weeks: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ अपने सफर के आखिरी दौर में पहुंच गई है। तीसरे हफ्ते में फिल्म की हालत खराब रही और वर्किंग डेज में इसकी कमाई एक करोड़ से भी कम रह गई।

तीन हफ्तों में मिले 84 करोड़

गुरुवार (8 मई) को 65 लाख रुपये कलेक्शन के साथ ‘केसरी 2’ ने रिलीज के तीन हफ्ते (21 दिन) पूरे कर लिये। इसे मिलाकर फिल्म का 21 दिनों का नेट कलेक्शन (Kesari 2 Box Office 3 Weeks) 84.40 करोड़ हो गया है। तीसरे हफ्ते में फिल्म 9.05 करोड़ ही बटोर सकी। कलेक्शंस की प्रतिदिन रफ्तार कुछ यूं रही:

  • शुक्रवार: 1.40 करोड़
  • शनिवार: 2.20 करोड़
  • रविवार: 2.50 करोड़
  • सोमवार: 75 लाख
  • मंगलवार: 90 लाख
  • बुधवार: 65 लाख
  • गुरुवार: 65 लाख

ऊपर दिये गये आंकड़ों में आप देख सकते हैं कि वीकेंड के बाद ‘केसरी 2’ धड़ाम हो गई और एक करोड़ तक पहुंचने के लिए छटपटाती रही।

‘केसरी 2’ से अब बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं बची है। फिल्म का दम फूलने लगा है, चौथा हफ्ता पूरा होते-होते इसका पैकअप हो जाएगा। इसके साथ अक्षय के खाते में एक और फ्लॉप फिल्म जुड़ जाएगी।

यह भी पढ़ें: Raid 2 Box Office Day 8: ‘रेड 2’ ने पूरा किया एक हफ्ते का सफर, 100 करोड़ की दहलीज पर अजय देवगन की फिल्म

क्या रेड 2 की वजह से घटी केसरी 2 की रफ्तार?

अब सवाल यह है- क्या अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ की वजह से ‘केसरी 2’ की रफ्तार घटी, जैसा कि कुछ ट्रेड जानकार दावा कर रहे हैं? इसका जवाब है- बिल्कुल नहीं। ‘केसरी 2’ के ना चलने की वजह ‘रेड 2’ नहीं, खुद ‘केसरी 2’ है।

अक्षय कुमार की फिल्म, ‘रेड 2’ के आने से दो हफ्ते पहले रिलीज हुई थी, यानी फिल्म के सामने अपना दम दिखाने का भरपूर मौका था। मगर पहले दो हफ्तों में भी ‘केसरी 2’ की चाल डगमगाती रही।

इसलिए, यह एकदम फिजूल तर्क है कि ‘रेड 2’ की वजह से ‘केसरी 2’ की कमाई घटी है। हमने पहले भी देखा है, बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज हुईं दो बड़ी फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया है। ‘केसरी 2’ के ना चलने की वजह एक ही हो सकती है कि फिल्म दर्शकों तक पहुंच नहीं सकी।

शुरू से ही धीमी रही केसरी 2 की रफ्तार

केसरी 2, 18 जुलाई को रिलीज हुई थी और सिंगल डिजिट ओपनिंग ही ले सकी थी। फिल्म की रिलीज के साथ ही समझ में आ गया था कि यह बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा खेल नहीं कर पाएगी।

फिल्म का यह हाल तब है, जबकि इसे ज्यादातर क्रिटिक्स का साथ मिला। लगता है कि पंजाबी एक्सेंट वाले अक्षय कुमार को दर्शक साउथ इंडियन बैरिस्टर सी शंकरन नायर के किरदार में हजम नहीं कर सके।

फिल्म ने 7.84 करोड़ की ओपनिंग ती थी और ओपनिंग वीकेंड में 29.62 करोड़ जमा किये थे। फिल्म ने पहले हफ्ते में 46.54 करोड़ नेट कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे हफ्ते में 28.81 करोड़ ही जमा कर सकी थी।