मुंबई। Kesari 2 Box Office Day 7: अक्षय कुमार की फिल्मोग्राफी में एक और फ्लॉप फिल्म जुड़ने जा रही है। केसरी चैप्टर 2- द अननोन स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग को अब कोई चमत्कार ही बचा सकता है। फिल्म की सात दिनों की कमाई के आंकड़े तो यही संकेत दे रहे हैं।
18 अप्रैल को रिलीज हुई केसरी 2 ने गुरुवार को सात दिनों का सफर पूरा कर लिया। फिल्म ने गुरुवार को 3.60 करोड़ नेट कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सात दिनों का नेट कलेक्शन 46.54 करोड़ गया है।
अगर पहले हफ्ते में केसरी 2 की प्रतिदिन कमाई देखें तो इस प्रकार रही-
- शुक्रवार: 7.84 करोड़ (गुड फ्राइडे की छुट्टी)
- शनिवार: 10.08 करोड़
- रविवार: 11.70 करोड़
- सोमवार: 4.50 करोड़
- मंगलवार: 5.04 करोड़
- बुधवार: 3.78 करोड़
- गुरुवार: 3.60 करोड़
जाट से हल्का रहा पहला हफ्ता
केसरी 2 के पहले हफ्ते की कमाई (Kesari 2 Box Office Day 7) अक्षय के कद, फिल्म के कैनवास और प्रमोशंस के अनुरूप बिल्कुल नहीं है। इस प्रोडक्शन वैल्यू वाली फिल्मों को पहले हफ्ते में कम से कम 100 करोड़ का नेट कलेक्शन करना चाहिए।
केसरी 2 की हालत यह है कि पहले हफ्ते में इसकी कमाई सनी देओल की जाट से भी कम रही है, जो 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जाट ने रिलीज के सात दिनों में 57.97 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।
यह भी पढ़ें: Jaat Box Office Day 11: वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के पार पहुंची ‘जाट’, ‘केसरी 2’ के बावजूद कमाई में उछाल
अक्षय की यह फिल्म बड़े मियां छोटे मियां और बच्चन पांडेय की लाइंस पर ही जाती दिख रही है। बच्चन पांडेय ने पहले हफ्ते में 47.98 करोड़ नेट कलेक्शन किया था, जबकि बड़े मियां छोटे मियां ने 46.17 करोड़ पहले हफ्ते में जुटाये थे।
दूसरे हफ्ते में ग्राउंड जीरो से टक्कर
कल (शुक्रवार) को इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो रिलीज हो रही है, जो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में इमरान बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे के किरदार में हैं, जिन्होंने आतंकी गाजी बाबा को मारने के अभियान का नेतृत्व किया था।
दूसरे हफ्ते में केसरी 2 के सामने जाट के अलावा ग्राउंड जीरो की चुनौती भी बढ जाएगी। अगर ग्राउंड जीरो दर्शक खींचती है तो इसका बड़ा असर केसरी 2 पर पड़ेगा, क्योंकि जाट का तीसरा हफ्ता शुरू होगा और उसके कलेक्शंस में बहुत बड़ा बदलाव अब नहीं आने वाला।