Metro In Dino Box Office Day 1: ‘मेट्रो… इन दिनों’ की सधी शुरुआत, ‘सितारे जमीन पर’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ से मिल रही टक्कर

Metro In Dino box office collection day 1. Photo- Instagram

मुंबई। इमोशनल ड्रामा बनाने के लिए मशहूर निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो… इन दिनों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक शुरुआत की है। मेट्रो… इन दिनों मूल रूप से महानगरों के दर्शकों की फिल्म है, जिसे मल्टीप्लेक्सेज में ज्यादा देखा जा रहा है।

शुक्रवार को रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 4.05 करोड़ नेट कलेक्शन किया है, जो एक्सपेक्टेड लाइंस पर ही है। ट्रेड जानकारों का अनुमान था कि फिल्म 3-5 करोड़ के बीच पहले दिन बटोर सकती है। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर-सारा अली खान, अली फजल- फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी-कोंकणा सेन शर्मा और अनुपम खेर-नीना गुप्ता की पेयरिंग है।

वास्तविकता के करीब किरदार हैं यूएसपी

कहानी महानगरों की आपाधापी के बीच रिश्तों के बनने-बिगड़ने पर आधारित है। मेट्रो की मुख्य ताकत इसके किरदार हैं, जो शहरों में रहने वाले लोगों से जुड़े हुए हैं। वास्तविकता के करीब किरदार और हालात में दर्शक अगर अपनी छवि देख लेता है तो फिल्म को सफलता मिलने से कोई नहीं रोक पाता।

मेट्रो जैसी फिल्मों में संगीत अहमियत बढ़ जाती है। इस बार संगीत प्रीतम का है, जो फिल्म के मूड को अपलिफ्ट करता है।

यह भी पढ़ें: Upcoming Bollywood Movies In July: जुलाई में फिल्मों की झमाझम बारिश, क्या बॉक्स ऑफिस पर भी आएगा तूफान?

सितारे’ और जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ से टक्कर

इस फिल्म के सामने सितारे जमीन पर और हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ की चुनौती है। सितारे जमीन पर रिलीज के तीसरे हफ्ते में आ गई है, मगर अभी भी दर्शक खींच रही है। वीकेंड्स में फिल्म के कलेक्शंस में उछाल आता है, जो मेट्रो… इन दिनों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।

जुरासिंक वर्ल्ड रीबर्थ पहले दिन से ही मजबूत चल रही है। इस फिल्म के पीछे इस फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता है। हिंदी में भी रिलीज होने के कारण इसे बी शहरों में ठीकठाक दर्शक मिल सकते हैं। ऐसे में मेट्रो.. इन दिनों को महानगरों और छोटे शहरों में जूझना पड़ सकता है।