Mission Impossible 7 Part 2 Advance Booking: शुरू हुई एडवांस बुकिंग, इस दिन सिनेमाघरों में पहुंचेंगे Tom Cruise

Mission Impossible 7 Part 2 advance booking opens. Photo- Instagram

मुंबई। Mission Impossible 7 Part 2 Advance Booking: दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय स्पाइ एक्शन फिल्म फ्रेंचाइजी मिशन इम्पोसिबल की सातवीं फिल्म के दूसरे भाग ‘मिशन इम्पोसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ (Mission Impossible The Final Reckoning) की एडवांस बुकिंग आज (शुक्रवार) से शुरू हो गई है। फिल्म भारत में 17 मई को रिलीज हो रही है।

सबसे पहले भारत में रिलीज हो रही द फाइनल रेकनिंग

टॉम क्रूज की इस फिल्म का इंतजार भारतीय दर्शकों को भी है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अच्छी ओपनिंग लेगी। इसी के मद्देनजर एडवांस बुकिंग आठ दिन पहले शुरू की गई है। अहम बात यह है कि भारत में यह फिल्म पूरी दुनिया में सबसे पहले रिलीज हो रही है।

अमेरिका समेत बाकी देशों में फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। भारत में फिल्म (Mission Impossible 7 Part 2 Advance Booking) अंग्रेजी के साथ तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Mission Impossible 7 Part 2 Release Date: भारत में एक हफ्ता पहले पहुंचेगी टॉम क्रूज की फिल्म, यह रही नई रिलीज डेट

मिशन इम्पोसिबल- द फाइनल रेकनिंग का दुनिया के अलग-अलग देशों में प्रीमियर हो रहा है। 6 मई को जापान में वर्ल्ड प्रीमियर हो चुका है। सिओल में 8 मई को फिल्म का प्रीमियर हुआ। 14 मई को कान फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग की जाएगी।

15 मई को फिल्म का लंदन में प्रीमियर होगा। 18 मई को न्यूयॉर्क में फिल्म की स्क्रीनिंग होगी। 20 मई को मेक्सिको में फिल्म दिखाई जाएगी। 22 मई को टेक्सास में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई है।

दूसरे भाग की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां पहला भाग खत्म हुई था। एजेंट ईथन हंट अपनी टीम के साथ एआई प्रोग्राम द एंटिटी को गैबरियल के हाथ लगने से रोकने के मिशन पर है।

फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैक्वायर ने किया है। टॉम के साथ हेली एटवेल, विंग रामेस, साइमन पेग, हेनरी जर्नी अहम भूमिकाओं में हैं।

भारत में सफल रही हैं ‘मिशन इम्पोसिबल’ फिल्में

इस साल की बहुप्रतीक्षित हॉलीवुड फिल्मों में शामिल है। इस फ्रेंचाइजी की फिल्में भारत में अच्छा कारोबार करती रही हैं।

इसका पहला भाग द डेड रेकनिंग 2023 में आया था, जिसने करीब 120 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। इससे पहले 2018 में आई मिशन इम्पोसिबल फाल आउट ने 80 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था।

2015 में आई मिशन इम्पोसिबल रोग नेशन ने देश में 48 करोड़ कमाये थे।