मुंबई। Mission Impossible 8 Box Office Day 3: शनिवार को टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पोसिबल- द फाइनल रेकनिंग दुनियाभर से छह दिन पहले भारत में रिलीज हुई। वीकेंड के दूसरे दिन रिलीज हुई मिशन इम्पोसिबल 8 ने आते ही अपना दमखम दिखाया और शानदार ओपनिंग ले ली।
मगर, दो दिनों का ओपनिंग वीकेंड गुजरने के बाद सोमवार को फिल्म के कलेक्शंस में गिरावट आई। हालांकि, कामकाजी दिन के मद्देनजर सोमवार उतना बुरा नहीं रहा।
2025 में हॉलीवुड का हाइएस्ट ओपनिंग वीकेंड
मिशन इम्पोसिबल- द फाइनल रेकनिंग भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में शनिवार को रिलीज हुई थी। फिल्म ने सभी भाषाओं में 16.50 करोड़ की ओपनिंग ली। यह ओपनिंग ठीकठाक है, मगर फिल्म के बज और कद को देखते हुए कम है। हालांकि, मिशन इम्पोसिबल द डेड रेकनिंग के मुकाबले काफी बेहतर है।
यह भी पढ़ें: Mission Impossible 7 Part 2: अवनीत कौर के साथ टॉम क्रूज ने कहा नमस्ते इंडिया, जन्नत जुबैर के साथ खिंचवाई सेल्फी
सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार, सबसे ज्यादा कमाई 11 करोड़ अंग्रेजी से हुई, जबकि हिंदी में फिल्म ने 4.50 करोड़ जुटाये। वहीं, तमिल और तेलुगु वर्जंस की हालत खराब रही। ऐसा लगता है कि साउथ में टॉम क्रूज के एक्शन को पसंद करने वाले ज्यादा नहीं हैं।
रविवार को कमाई में थोड़ा सा उछाल आया और फिल्म ने 17 करोड़ जुटाये। दो दिनों की कमाई मिलाकर फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 33.50 करोड़ नेट कलेक्शन किया। साल 2025 में रिलीज हुईं हॉलीवुड फिल्मों में यह हाइएस्ट ओपनिंग वीकेंड है।
मिशन इम्पोसिबल 8 की हालत इस साल आई मारवल की कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड से कहीं बेहतर है, जिसने तीन दिनों को ओपनिंग वीकेंड में सिर्फ 9.25 करोड़ नेट कलेक्शन किया था।
पहले सोमवार को मिशन मंडे कामयाब
सोमवार को फिल्म की रिलीज का तीसरा दिन था। वर्किंग डे होने के कारण कलेक्शंस में गिरावट आती है। अनुमान के मुताबिक, टॉम क्रूज की फिल्म ने पहले सोमवार को लगभग 6.75 करोड़ का कारोबार कर लिया है, जो ठीकठाक रकम है।
यानी कह सकते हैं कि मिशन इम्पोसिबल- द फाइनल रेकनिंग मिशन मंडे में सफल रही है। सोमवार की कमाई मिलाकर फिल्म का तीन दिनों का नेट कलेक्शन (Mission Impossible 8 Box Office Day 3) लगभग 40.25 करोड़ हो गया है। हालांकि, अभी यह अनुमान है। अंतिम आंकड़ा कल ही पता चलेगा।