मुंबई। Movies This Friday: पिछला हफ्ता बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा। 12 सितम्बर को रिलीज हुईं बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ फिल्मों में से ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर अपना असर छोड़ने में विफल रहीं। जापानी एनिमे फिल्म डीमन स्लेयर, तेलुगु फिल्म मिराई और हिंदी फिल्म एक चतुर नार ने दर्शकों को आकर्षित किया। बाकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फुस्स रहीं।
अब इस शुक्रवार (19 सितम्बर) आठ नई फिल्में आ रही हैं, जिनमें सबसे अहम और बड़ी फिल्म जॉली एलएलबी 3 है, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा साउथ और हॉलीवुड की भी कुछ फिल्में आ रही हैं। मार्गो रॉबी और कोलिन फैरेल की अ बिग बोल्ड ब्यूटीफुल जर्नी चर्चित फिल्मों में शामिल है।
बॉलीवुड फिल्में
जॉली एलएलबी 3
जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म इस महीने की सबसे बड़ी रिलीज है और इस फिल्म पर फैंस से लेकर इंडस्ट्री तक की निगाहें टिकी हुई हैं। सुभाष कपूर निर्देशित कोर्टरूम ड्रामा में दोनों जॉली आमने-सामने होंगे। फिल्म में अक्षय और अरशद के साथ सौरभ शुक्ला जज के किरदार में लौटेंगे।
यह भी पढ़ें: Movies This Friday: इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर घमासान! रिलीज हुईं बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की 15 फिल्में
निशांची
निशांची के साथ अनुराग कश्यप एक बार फिर हिंदी हार्टलैंड की कहानी की तरफ लौटे हैं। यह हिंदी पट्टी के छोटे कस्बे में सेट एक्शन फिल्म है, जिससे बाला साहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे डेब्यू कर रहे हैं। जुड़वां भाइयों की इस कहानी में ऐश्वर्य फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे। फिल्म में मोनिका पवार, वेदिका पिंटो, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा अहम किरदारों में हैं।
साउथ फिल्में
शक्ति थिरुमागन
शक्ति थिरुमागन तमिल फिल्म है, जो तेलुगु में बद्रकाली के नाम से रिलीज हो रही है। अरुण प्रभु निर्देशित फिल्म पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें विजय एंटोनी लीड रोल में हैं। विजय की बतौर अभिनेता 25वीं फिल्म है। एंटोनी किट्टू की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसा व्यक्ति, जिसकी यात्रा उसके दादा के मार्गदर्शन से सीखे गए सबकों से शुरू होकर राजनेताओं, अपराधियों और शक्तिशाली व्यक्तियों से भागने तक जाती है।
मिराज
दृश्यम फेम निर्देशक जीतू जोसेफ निर्देशित मिराज मलयालम की रोमांचक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में आसिफ अली और अपर्णा बालामुरली प्रमुख किरदारों में हैं।
मणिपुरी फिल्म
बूंग
लक्ष्मीप्रिया देवी निर्देशित बूंग मणिपुरी फिल्म है, जिसका प्रीमियर पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। यह मौजूदा समय में मणिपुरी सिनेमा की अहम फिल्म है, जिसे काफी सराहा गया है। फिल्म चुनिंदा पीवीआर सिनेमाज में देशभर में रिलीज की जाएगी।
बूंग एक छोटे-से बच्चे की कहानी है, जो अपन मां के साथ मणिपुर के एक गांव में रहता है। उसका पिता जॉयकुमार अचानक कहीं गायब हो चुका है। अपनी मां को बेशकीमती तोहफे के रूप में वो अपने पिता को वापस लाने के सफर पर निकलता है, जिसमें उसका दोस्त साथ रहता है।
हॉलीवुड फिल्में
हिम
जॉर्डन पीले द्वारा निर्मित यह सुपरनेचुरल साइकोलॉजिकल स्पोर्ट्स हॉरर ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन जस्टिन टिपिंग ने किया है। फिल्म एक युवा एथलीट की कहानी है, जो एक सेवानिवृत्त एनएफएल क्वार्टरबैक के साथ ट्रेनिंग के दौरान आतंक की दुनिया में उतरता है। मार्लोन वेयंस, टायरिक विदर्स और जूलिया फॉक्स ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
आफ्टरबर्न
अगर हाइ ओक्टेन एक्शन और पोस्ट-एपोकैलिप्टिक फिल्में आपकी पसंद है तो आफ्टरबर्न परफेक्ट च्वाइस हो सकती है। डेव बैटिस्टा, सैमुअल एल जैक्सन और ओल्गा कुरिलेन्को स्टारर फिल्म दर्शकों को सोलर आग से तबाह दुनिया में ले जाती है, जहां अस्तित्व के लिए जूझना ही मकसद है।
अ बिग बोल्ड ब्यूटीफुल जर्नी
इस हफ्ते की सबसे अहम हॉलीवुड रिलीज अ बिग बोल्ड ब्यूटीफुल जर्नी है, जिसमें मार्गो रॉबी और कोलिन फैरेल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एक जादुई प्रेम कहानी है, जो बड़े पर्दे पर एक व्यापक रोमांटिक फैंटसी के रूप में खुलती है।
कोगोनाडा द्वारा निर्देशित और सेथ रीस द्वारा लिखित फिल्म अपने लुभावनी विजुअल्स और हृदयस्पर्शी कहानी कहने के साथ, फिल्म प्रेम की शक्ति, मानवीय संबंधों और जीवन की यात्रा की सुंदरता का जश्न मनाती है।