मुंबई। Raid 2 Box Office Day 1 Prediction: मई की शुरुआत के साथ अजय देवगन की रेड 2 सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी। फिल्म को लेकर फिलहाल जो रुझान आ रहे हैं, उससे लगता है कि रेड 2 अच्छी ओपनिंग ले सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए इसके दहाई में ओपनिंग लेने का अनुमान है।
वैसे भी इस समय हिंदी सिनेमा को एक बड़ी हिट की शिद्दत से दरकार है, ताकि इंडस्ट्री का हौसला बढ़ सके। छावा के बाद कोई भी फिल्म ऐसी नहीं आई, जो बॉक्स ऑफिस और निर्माताओं की जेब की खनक बढ़ा सके। जाट और केसरी 2 जैसी फिल्में भी अच्छे स्कोर के लिए तड़प रही हैं।
रेड 2 की ओपनिंग के अनुमान देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस के सूखे को दूर कर सकती है, बाकी कल फिल्म रिलीज होने के बाद अंदाजा लग जाएगा कि ऊंट किस करवट बैठने वाला है। फिलहाल, जानते हैं रेड 2 पहले दिन कितनी ओपनिंग ले सकती है और क्यों?
यह भी पढ़ें: Movies In Cinemas In May: मई में सुधरेंगे बॉक्स ऑफिस के हालात? Raid 2 समेत इन तीन फिल्मों पर है दारोमदार
सेंसिबल फ्रेंचाइजी मानी जाती है है रेड
रेड एक सेंसिबल फ्रेंचाइजी मानी जाती है, जिसमें सधी हुई परफॉर्मेंसेज के साथ थ्रिल के भी कई मौके आते हैं। इसके निर्देशक राजकुमार गुप्ता हैं, जो खुद सेंसिबल डायरेक्टर हैं। ऐसे में रेड 2 से उम्मीद है कि यह भी उसी लाइन पर ठीकठाक फिल्म होगी।
फिल्म के ट्रेलर से इसके रोमांच का अंदाजा हो जाता है। रितेश देशमुख इस बार विलेन के रोल में हैं। शातिर और रंग बदलने वाले बाहुबली नेता के रोल में रितेश जंच रहे हैं और अजय के साथ उनके दृश्य दिलचस्प हैं।
अजय की इस साल दूसरी रिलीज फिल्म है। पहली फिल्म आजाद है, जो जनवरी में रिलीज हुई थी, मगर अजय ने उसमें मेहमान भूमिका निभाई थी, क्योंकि आजाद से उन्होंने अपने भांजे अमन देवगन को लॉन्च किया था।
अगर लीड रोल के हिसाब से देखें तो रेड 2 उनकी 2025 की पहली रिलीज है और इस फिल्म से ट्रेड को उम्मीदें भी बहुत हैं। इसकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ना सिर्फ सफल रही थी, बल्कि ईमानदार इनकम टैक्स अधिकारी अमेय पटनायक के किरदार में अजय को खूब प्यार भी मिला।
रेड को मिली सफलता का फायदा रेड 2 को भी मिलेगा।
15 करोड़ से अधिक होगी ओपनिंग
रात 8 बजे तक रेड 2 की एडवांस बुकिंग 7.30 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है। इस आंकड़े के मद्देनजर रेड 2 की ओपनिंग (Raid 2 Box Office Day 1 Prediction) 14-16 करोड़ तक रह सकती है। रेड 2, अजय की हिट फिल्मों शैतान और दृश्यम 2 की राह पर जा सकती है। इन दोनों फिल्मों की ओपनिंग 15 करोड़ से अधिक रही थी।
एक मई को महाराष्ट्र में सार्वजनिक अवकाश रहता है, जिसका फायदा रेड 2 को मिलेगा। मुंबई हिंदी फिल्मों की सबसे बड़ी टेरिटरी मानी जाती है।
ठंडी पड़ चुकीं जाट और केसरी 2
सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 अजय देवगन की फिल्म के लिए कोई चुनौती पेश नहीं करेंगी, क्योंकि दोनों की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर काफी कम हो चुकी है। अगर, इनमें से कोई भी फिल्म दर्शक बटोर रही होती तो रेड 2 की मुश्किलें बढ़ सकती थीं।
वहीं, रेड 2 के साथ रिलीज हो रही संजय दत्त की हॉरर थ्रिलर फिल्म भूतनी बज के मामले में काफी पीछे है। ऐसे में रेड 2 अगर जरा भी दर्शकों को पसंद आई तो फिल्म के वारे न्यारे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Kesari 2 Box Office Day 10: दूसरे वीकेंड में कुछ संभली अभय कुमार की फिल्म, ‘जाट’ अभी भी आगे