मुंबई। Coolie Advance Booking: रजनीकांत एक ऐसे कलाकार हैं, जिनकी शोहरत भाषा या राज्यों की सीमाओं की मोहताज नहीं है। इंडस्ट्री में लगभग 50 साल बिता चुके रजनीकांत ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। साउथ में उन्हें थलाइवा कहा जाता है और जब थलाइवा की फिल्म आने वाली होती है तो फैंस थिएटर्स पर टूट पड़ते हैं।
अब उनकी आने वाली फिल्म कुली को लेकर भी फैंस में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। यह फिल्म 14 अगस्त को तमिल के साथ हिंदी और अन्य साउथ भाषाओं में रिलीज होगी। रिलीज की तारीख नजदीक आने के साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो रही हैं।
नॉर्थ में आज रात से शुरू होगी एडवांस बुकिंग
तमिलनाडु में 8 अगस्त को रात 8 बजे से एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और आज शनिवार से उत्तर भारत में एडवांस बुकिंग शुरू हो रही है। मेकर्स की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, नॉर्थ इंडिया में कुली की एडवांस बुकिंग आज रात 9 बजे शुरू हो जाएगी।
मेकर्स ने फिल्म को हिंदी मार्केट्स में भी खूब प्रचारित किया है। हिंदी सिनेमा के सबसे सितारों में से एक आमिर खान भी फिल्म में एक अहम किरदार में दिखेंगे, जो हिंदी दर्शकों को आकर्षित करने के लिए रखा गया है।
कुली को उत्तर भारत में भी जमकर प्रमोट किया जा रहा है। दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, इंदौर में फिल्म के पोस्टर्स ऑटोरिक्शा पर लगाये गये हैं, ताकि कुली टारगेटेड ऑडिएंस तक पहुंच जाए।
ट्रेड की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि साउथ में तूफान लाने वाले रजनीकांत को इस बार हिंदी बेल्ट में कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। हालांकि, नॉर्थ में भी उनके चाहने वालों की तादाद कम नहीं।
आमिर खान और रजनीकांत का रीयूनियन
कुली का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। फिल्म की स्टार कास्ट बहुच सोच-विचारकर तय की गई है। सभी प्रमुख भाषाओं के कलाकारों को फिल्म में शामिल किया गया है।
हिंदी भाषा के बाजार को ध्यान में रखते हुए आमिर खान को फिल्म में एक अहम किरदार के लिए लिया गया। हालांकि, यह रोल ज्यादा लम्बा नहीं है, मगर पर्दे पर आमिर इस इंदाज में पहली बार दिखेंगे।
लगभग 30 साल पहले आमिर ने रजनीकांत के साथ हिंदी फिल्म आतंक ही आतंक में काम किया था। इसके बाद दोनों कलाकार अब स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं।
फिल्म में तेलुगु स्टार नागार्जुन, कन्नड़ अभिनेता उपेंद्र और मलयालम कलाकार सौबीन शहीर भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
बॉक्स ऑफिस पर कुली की टक्कर ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर की फिल्म वॉर 2 से होगी, जो 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। यह फिल्म तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज होगी, यानी कुली को वॉर 2 से हिंदी, तमिल और तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेनी होगी।

