मुंबई। Saiyaara Advance Booking: बॉलीवुड में इस वक्त स्टार किड्स का उदय काल चल रहा है। एक के बाद एक स्टार किड अपना हुनर दिखाने दर्शकों के बीच पहुंच रहे हैं। अजय देवगन के भांजे अमन देवगन, आमिर खान के बेटे जुनैद खान और सैफ अली खान के नवाबजादे इब्राहिम अली खान के बाद बारी है चंकी पांडेय के भतीजे अहान पांडेय की।
अहान, यशराज फिल्म्स की ओर से निर्मित रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा से अपनी बॉलीवुड पारी शुरू कर रहे हैं। मोहित सूरी ने फिल्म का निर्देशन किया है, जबकि अनीत पड्डा फिल्म की लीडिंग लेडी हैं, जिनकी लीड रोल में पहली फिल्म है।
अहान और अनीत की पहली फिल्म को लेकर इंडस्ट्री के अंदर-बाहर काफी चर्चा चल रही है। खासकर, फिल्म का ट्रेलर और गाने आने के बाद इसको लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है, जो एडवांस बुकिंग के रूप में सामने आ रही है।
सैयारा को सॉलिड ओपनिंग का अनुमान
सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार, सैयारा बुधवार शाम 6 बजे तक 3 करोड़ से अधिक रकम पहले दिन की एडवांस बुकिंग से जुटा चुकी है, जो फिल्म की ठोस शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है।
ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। तरण की सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, सैयारा के बुधवार सुबह 11 बजे तक पीवीआर आइनॉक्स में 33,500, सिनेपोलिस में 11,500 और मूवी मैक्स में 2059 टिकट बिक चुके हैं।
यह भी पढ़ें: क्या अहान पांडेय और अनीत पड्डा के लिए ‘आशिकी’ साबित होगी Saiyaara? महेश भट्ट ने बताई दिल की बात
2025 में स्टार किड की बेस्ट ओपनिंग?
सैयारा, इस साल डेब्यू करने वाले स्टार किड्स के बीच सबसे बड़ी ओपनिंग ले सकती है। जनवरी में रिलीज हुई आजाद से अजय के भांजे अमन ने डेब्यू किया, जिसने अजय देवगन के कैमियो के बावजूद सिर्फ 1.40 करोड़ की ओपनिंग ली थी।
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने पिछले साल नेटफ्लिक्स पर आई महाराज से डेब्यू किया, मगर सिनेमाघरों में उनका खाता लवयापा के साथ खुला। साथ में खुशी कपूर भी थीं। इस फिल्म को महज 75 लाख रुपये की ओपनिंग मिली थी। अब सबकी नजरें अहान पांडेय पर हैं।
यशराज की रणनीति का दिखेगा असर?
सैयारा को लेकर वाइआरएफ ने प्रमोशंस को काफी नियंत्रित रखा है। पहले टीजर जारी किया, फिर गाने रिलीज किये और फिर ट्रेलर आया। फिल्म के संगीत ने माहौल बनाने में मदद की और ट्रेलर ने न्यूकमर्स के जज्बात को पेश किया। कैमरे के सामने अहान का आत्मविश्वास देख लगता नहीं कि उनकी पहली फिल्म है।
खास बात यह है कि सैयारा के लिए यशराज ने अभी तक रिलीज से पहले इंटरव्यूज भी आयोजित नहीं किये हैं। ना सोशल मीडिया में रील्स बनवाये, ना सिटी टूर किये। यह रणनीति यशराज आजकल ज्यादातर फिल्मों के लिए अपनाता है, ताकि फिल्म और सितारे ओवर-एक्सपोज्ड ना हों और उनमें दर्शक की दिलचस्पी बनी रहे।
सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
फिल्मकारों ने किया Saiyaara को सपोर्ट
सैयारा को इंडस्ट्री को भी सपोर्ट मिल रहा है। निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा ने बुधवार को एक्स पर लिखा- एक और प्रेम कहानी आ रही है इस शुक्रवार। प्रेम की बड़ी जरूरत है समाज को। प्रेम से मिलते रहना चाहिए। देखिए थिएटर जाकर, जैसे आपने मेट्रो देखी।
सैयारा है फिल्म का नाम। मोहित प्रेम कहानियां बहुत अच्छी बनाते हैं और हिट भी। नये अदाकार हैं। इसलिए भी देखना चाहिए।

निर्माता-निर्देशक संजय गुप्ता ने यशराज की फिल्म नूरी और सैयारा के बीच तुलना करते हुए उम्मीद जताई कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हो सकती है। संजय ने लिखा- सैयारा के साथ, वायआरएफ इतिहास दोहरा रहा है। 1979 में, नवोदित कलाकारों और अद्भुत संगीत के साथ बनाई गई एक कम बजट की फिल्म नूरी साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो गई थी।

इससे पहले एनिमल के निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी भी सैयारा की तारीफ कर चुके हैं। वहीं, महेश भट्ट ने उम्मीद जताई कि फिल्म आशिकी की तरह हिट होगी तो उन्हें खुशी होगी।
फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले अहान के चाचा चंकी पांडेय और कजिन अनन्या पांडेय ने भी सोशल मीडिया के जरिए फिल्म को सपोर्ट किया। अनन्या ने लिखा- इट्स टाइम।

सैयारा के साथ अनुपम खेर निर्देशित तन्वी द ग्रेट रिलीज हो रही है। संयोग से इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त भी डेब्यूटेंट हैं। हालांकि, तन्वी द ग्रेट बिल्कुल अलग फिल्म है और इसे सैयारा से कोई खतरा नहीं दिखता।
यह भी पढ़ें: Saiyaara Title Track: अहान पांडेय की डेब्यू फिल्म का टाइटल ट्रैक आउट, मोहित सूरी बोले- 5 सालों की मेहनत से बनी एल्बम