मुंबई। Saiyaara Box Office Day 3: रिलीज के तीसरे दिन रविवार को सैयारा का जादू सिर चढ़कर बोला और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल काटा। शुरुआती रुझानों के अनुसार, रविवार को फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन करते हुए साल के टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड्स में जगह बना ली है। वहीं, महज तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है।
रविवार को 35 करोड़ का कलेक्शन
सैयारा बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की नई इबारत लिख रही है। कमाई के फाइनल आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 35.75 करोड़ का शानदार कलेक्शन रविवार को किया है, जो शनिवार के मुकाबले लगभग 40 फीसदी उछाल है।
18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा ने 22 करोड़ की ओपनिंग ली थी और शनिवार को 26.25 करोड़ नेट कलेक्शन किया था। इसे मिलाकर सैयारा का तीन दिनों का कलेक्शन 84 करोड़ हो गया है और इसने टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड की लिस्ट में दूसरी जगह हासिल कर ली है।
सैयारा ने आमिर की सितारे जमीन पर को टॉप 5 की लिस्ट से धकेल दिया है, जिसने ओपनिंग वीकेंड में 57.30 करोड़ नेट जुटाये थे।
यह भी पढ़ें: साउथ पहुंची Saiyaara की शोहरत! अहान पांडेय और अनीत पड्डा से इम्प्रेस हुए तेलुगु स्टार महेश बाबू
दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में पहले दो स्थानों पर ऐसी फिल्में हैं, जो स्टारडम के मामले में बाकी फिल्मों के बराबर नहीं थीं। टॉप 5 की लिस्ट की टॉपर अभी विक्की कौशल की छावा है।
- छावा- 121.43 करोड़
- सैयारा- 84 करोड़
- हाउसफुल 5- 81.85 करोड़
- रेड 2- 73.83 करोड़
- स्काय फोर्स- 73.20 करोड़
अगर, फिल्म की यही रफ्तार कायम रही तो रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 100 करोड़ का पड़ाव पार कर सकती है।
वर्ल्डवाइड 119 करोड़ की कमाई
हालांकि, ग्रॉस कलेक्शन देखें तो फिल्म पहले ही 100 करोड़ पार पहुंच चुकी है। निर्माताओं की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सैयारा ने रिलीज के तीन दिनों में देश में 101.75 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
वहीं, ओवरसीज में फिल्म की कमाई 17.25 करोड़ ग्रॉस रही है। सब मिलाकर फिल्म 119 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड कर चुक है।
सैयारा ने कुछ और माइल स्टोन्स ओपनिंग वीकेंड में बनाये हैं:
1- डेब्यूटेंट की फिल्म का हाइएस्ट वर्ल्डवाइड ओपनिंग वीकेंड
2- किसी रोमांटिक फिल्म का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड
3- किसी लव स्टोरी का हाइएस्ट संडे कलेक्शन
4- डेब्यूटेंट की फिल्म के टिकटों की हाइएस्ट अग्रिम बिक्री
5- ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ ग्रॉस करने वाली पहली लव स्टोरी
मोहित सूरी निर्देशित सैयारा की कामयाबी इसलिए भी उल्लेखनीय है, क्योंकि इसमें कोई स्थापित चेहरा नहीं है। फिल्म की लीड स्टार कास्ट नई है। अहान पांडेय की पहली फिल्म है तो अनीत पड्डा की फीमेल लीड में पहली फिल्म है। इससे पहले उन्होंने सलाम वेंकी में एक किरदार निभाया था और बिग गर्ल्स डोन्स क्राइ की लीड स्टार कास्ट में थीं।
नये सिरे से लिख रही बॉक्स ऑफिस की कहानी
सैयारा, हिंदी सिनेमा में बॉक्स ऑफिस के कायदे नये सिरे से लिख रही है। प्रमोशन ना होने के बावजूद फिल्म ने बड़ी तादाद में दर्शकों को अपनी तरफ खींचा है, जो इस बात का संकेत है कि फिल्म के कंटेंट में दम हो तो किसी स्टार की जरूरत नहीं है। बस जनता उससे जुड़नी चाहिए।
इस फिल्म का असर ही है कि अजय देवगन जैसे प्रतिष्ठित सितारे को भी अपनी फिल्म की रिलीज ऐन वक्त पर आगे खिसकानी पड़ी है। सैयारा की शुरुआती रफ्तार देखने के बाद अजय ने सन ऑफ सरदार 2 को एक हफ्ते बाद पहली अगस्त को रिलीज करने का फैसला किया। फिल्म पहले 25 जुलाई को आने वाली थी।
सिनेमाघरों के लिए तैयार बैठे हैं दर्शक
सैयारा ने इस धारणा को भी तोड़ा है कि ओटीटी के कारण दर्शक सिनेमाघरों से दूरी बना रहे हैं। आम तौर पर सैयारा जैसी फिल्मों के लिए दर्शक थिएटर्स तक जाने की जहमत नहीं उठाते, मगर कंटेंट और माउथ पब्लिसिटी तगड़ी हो तो फिल्म दर्शक खुद को थिएटर में जाने से रोक भी नहीं पाते।
यशराज फिल्म्स निर्मित सैयारा इस साल के सबसे बड़ी कलेक्शंस की ओर तेजी से बढ़ रही है।