मुंबई। Saiyaara Box Office Day 5: सिनेमा के इतिहास में ऐसे मौके कम ही आते हैं, जब कोई फिल्म उम्मीदों से कई गुना बढ़कर प्रदर्शन करे। सैयारा ऐसी ही फिल्मों में शामिल है। जब इस फिल्म के रिलीज होने की खबरें आई थीं तो किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि बॉक्स ऑफिस का मौसम बदलने वाला है।
फिल्म की चर्चा का मुख्य कारण अहान पांडेय का डेब्यू ही था, जो चंकी पांडेय के भतीजे हैं। यशराज फिल्म्स ने उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने की जिम्मेदारी उठाई थी। इसलिए भी अहान के डेब्यू पर नजर थी, मगर ऐसा नहीं माना जा रहा था कि बवाल मचने वाला है।
स्टार किड होने के कारण बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं, क्योंकि पिछले कुछ सालों में एक भी स्टार किड बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला है। मगर, सैयारा नये कलाकारों के लिए सारे नियम नये सिरे से लिख रही है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत होती जा रही है।
मंगलवार को 25 करोड़ कमाई
मंगलवार की कमाई आपको हैरत में डाल देगी। निर्माताओं की ओर उपलब्ध करवाये गये फाइनल आकंड़ों के अनुसार, मंगलवार को सैयारा ने 25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, यानी सोमवार के कलेक्शन से भी 75 लाख ज्यादा। वर्किंग वीक में अगर सैयारा की कमाई प्रतिदिन 20 करोड़ से ऊपर चल रही है तो कहा जा सकता है कि यह फिल्म आंधी-तूफान बनी हुई है।
इस कलेक्शन को जोड़ दें तो फिल्म का अब पांच दिनों का नेट कलेक्शन 133.75 करोड़ हो गया है
दूसरे वीकेंड में 200 करोड़ क्लब में एंट्री
सैयारा की पहले हफ्ते में रफ्तार से एक बात तो साफ हो गई कि फिल्म बुधवार को 150 करोड़ का पड़ाव पार कर लेगी और दूसरे वीकेंड में 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी।
2025 की पांचवीं हाइएस्ट ग्रॉसर
पांच दिनों के कलेक्शन के साथ सैयारा साल 2025 की पांचवीं हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन गई है। इसने अक्षय कुमार की स्काय फोर्स को टॉप 5 की लिस्ट से रिप्लेस कर दिया है, जिसने 131.44 करोड़ नेट जमा किये थे।
2025 की टॉप 5 फिल्में इस प्रकार हैं-
- छावा- 600.10 करोड़
- हाउसफुल 5- 200 करोड़ (पुष्टि नहीं)
- रेड 2- 178 करोड़
- सितारे जमीन पर- 163 करोड़
- सैयारा- 133.75 करोड़
मोहित सूरी निर्देशित सैयारा इस साल की टॉप 4 फिल्मों अक्षय कुमार की हाउसफुल 5, अजय देवगन की रेड 2 और आमिर खान की सितारे जमीन पर से बेहतर ट्रेंड कर रही है।
रिलीज के पांचवें दिन बाद…
- सितारे जमीन पर 74.40 करोड़ पर थी।
- अक्षय कुमार की हाउसफुल 5, 116.68 करोड़ पर थी।
- रेड 2 पांच दिनों में 81.30 करोड़ पर थी।
- छावा ने पांच दिनों में 171.28 करोड़ जुटा लिये थे।
सैयारा का प्रतिदिन कलेक्शन
18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा ने 22 करोड़ की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन फिल्म ने 26.25 करोड़ जमा किये थे, जबकि रविवार को सैयारा का कलेक्शन 35.75 करोड़ पर पहुंच गया। सोमवार को फिल्म ने 24.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। मोहित सूरी निर्देशित फिल्म में अहान पांडेय और अनीत पड्डा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Day 1 (शुक्रवार): 22 करोड़
Day 2 (शनिवार): 26.25 करोड़
Day 3 रविवार: 35.75 करोड़
Day 4 (सोमवार): 24.25 करोड़
Day 5 (मंगलवार): 25 करोड़