Saiyaara Box Office Prediction: इतिहास रचने जा रही सैयारा, साल के Top 5 ओपनिंग कलेक्शंस में बना सकती है जगह

Saiyaara Box Office prediction Day 1. Photo- Instagram

मुंबई। Saiyaara Box Office Prediction: सैयारा को लेकर जिस तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं, उससे लगता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने जा रही है। इतिहास इसलिए, क्योंकि फिल्म के दोनों मुख्य कलाकार नवोदित हैं। उनकी फिल्मी बैकग्राउंड जरूर है, मगर दर्शकों के बीच कोई बड़ी पहचान नहीं है।

अगर पहले दिन की कमाई के पूर्वानुमानों की बात की जाए तो फिल्म बड़ी ओपनिंग लेने वाली है। सम्भव है कि साल 2025 की टॉप 5 ओपनिंग फिल्मों में जगह बना ले। साथ ही पिछले 10 सालों में यह किसी स्टार किड की सबसे बड़ी ओपनर भी बन सकती है।

Saiyaara की डबल डिजिट ओपनिंग पक्की

सैयारा को लेकर ट्रेड जानकारी काफी उत्साहित हैं। इंडस्ट्री ट्रैकर वेबसाइट सैकनिल्क की मानें तो गुरुवार रात 10 बजे तक सैयारा ने 10.25 करोड़ का कलेक्शन टिकटों की एडवांस बिक्री से कर लिया है।

यानी फिल्म 15-20 करोड़ की रेंज में ओपन हो सकती है। यह आमिर खान जैसे बड़े स्टार की फिल्म सितारे जमीन पर की ओपनिंग से भी बेहतर होगी, जिसने 10.70 करोड़ का नेट कलेक्शन करके टॉप-10 ओपनर्स की लिस्ट में छठा स्थान पाया था।

इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली 5 फिल्में इस प्रकार हैं:

1- छावा- 33.10 करोड़

2- सिकंदर- 27.50 करोड़

3- हाउसफुल 5- 24.35 करोड़

4- रेड 2- 19.71 करोड़

5- स्काय फोर्स- 15.30 करोड़

सैयारा का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जबकि निर्माता यशराज फिल्म्स हैं। खास बात यह है कि यशराज ने फिल्म के प्रचार के लिए अहान और अनीत को मैदान में नहीं उतारा। उनके इंटरव्यूज नहीं करवाये और ना ही मॉल्स या सिटी टूर्स करवाये। मोहित सूरी ने जरूर कुछ इंटटरव्यूज दिये हैं।

सोशल मीडिया के जरिए Saiyaara का प्रमोशन

बाकी का प्रमोशन ज्यादातर सोशल मीडिया और होर्डिंग्स के जरिए किया गया है। एक रणनीति के तहत यशराज ने अप्रैल में फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट घोषित की थी। इसके बाद 30 मई को फिल्म का पहला टीजर आया और उसके बाद एक-एक करके गाने रिलीज किये।

फिल्म ट्रेलर रिलीज से ठीक 10 दिन पहले 8 जुलाई को जारी किया गया। गानों ने फिल्म के फेवर में पहले ही माहौल बना दिया था, ट्रेलर आने के बाद फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ता गया। मोहित सूरी रोमांटिक फिल्मों के उस्ताद माने जाते हैं और लगता है कि इस बार उनका निशाना सही जगह लगने वाला है।

सैयारा के साथ अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट भी रिलीज हो रही है। इसका निर्देशन अनुपम ने ही किया है। यह एक फीलगुड इमोशनल फिल्म है। स्टार कास्ट भी तगड़ी है, मगर इससे सैयारा को कोई खतरा नहीं है। फिल्म को रिव्यूज अच्छे मिल रहे हैं, मगर दर्शक मिलेंगे या नहीं, यह कहना मुश्किल है।