Saiyaara Worldwide Box Office: 500 करोड़ के पार पहुंची अहान-अनीत की फिल्म, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी रफ्तार

Saiyaara worldwide gross collection crosses 500 crores. Photo- Instagram

मुंबई। Saiyaara Worldwide Box Office: तीसरे हफ्ते में चल रही सैयारा की रफ्तार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर काफी कम हो गई है, मगर वर्ल्डवाइड फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है, जो इस फिल्म के लिए ऐतिहासिक है। यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी, जो फिल्म के निर्माता भी हैं, उन्होंने निर्देशक मोहित सूरी को इसका श्रेय दिया है।

वर्ल्डवाइड 507 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन

यशराज फिल्म्स की ओर से उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के अनुसार, सैयारा ने वर्ल्डवाइड 507 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है, जिसमें से 131 करोड़ ओवरसीज से आया है, जबकि 376 करोड़ ग्रॉस घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मिला है। देश में फिल्म 308 करोड़ नेट कलेक्शन कर चुकी है। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास की हाइएस्ट ग्रॉसिंग लव स्टोरी बन चुकी है।

इस फिल्म की सबसे बड़ी देन अहान पांडेय और अनीत पड्डा जैसे न्यूकमर और मोहित सूरी की जोरदार वापसी है, जिनकी यह पहली इतनी सफल फिल्म है। इस फिल्म के साथ मोहित 300 करोड़ की फिल्म देने वाले निर्देशकों की जमात में शामिल हो गये हैं।

यह भी पढें: Monday Box Office: ‘महावतार नरसिम्हा’ के आगे बेबस ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’, ‘सैयारा’ ने भी डाले हथियार

यशराज के सीईओ ने मोहित को दिया श्रेय

एक और शख्स हैं, जो सैयारा की सफलता से खुश हैं। यह हैं सीईओ अक्षय विधानी, जिनकी यह बतौर निर्माता पहली फिल्म थी। हालांकि, अक्षय ने इसका श्रेय मोहित को दिया। अपने स्टेटमेंट में अक्षय ने कहा- “एक कंपनी के रूप में, हम इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय फिल्म के कप्तान मोहित सूरी को देना चाहते हैं, जिन्होंने इस पीढ़ी को एक ऐसी प्रेम कहानी दी, जिसे वे अपना कह सकते हैं।

हमारे शानदार डेब्यू स्टार्स अहान और अनीत को, जिन्होंने अपने अभिनय से प्यार को जीवंत कर दिया, आदित्य चोपड़ा को उनके मजबूत मार्गदर्शन के लिए, और पूरी सैयारा टीम को जिन्होंने इस फिल्म को एक वैश्विक फेनोमेनन बना दिया।”

सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने अप्रत्याशित रूप से ठोस शुरुआत की और देखते ही देखते 100 करोड़, 200 करोड़ और फिर 17वें दिन 300 करोड़ के पड़ाव को पार कर लिया। हालांकि, तीसरे हफ्ते में इसकी गति काफी घट गई है।