मुंबई। Sitaare Zameen Par Box Office Day 4: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक प्रदर्शन किया है। वर्किंग वीक शुरू होने के कारण कलेक्शंस गिरे हैं, मगर ओपनिंग कलेक्शन की तुलना में यह गिरावट ज्यादा नहीं है, जो इस बात का संकेत है कि फिल्म अभी भी दर्शकों को खींच रही है।
एक साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म होने की वजह से दर्शक बेखौफ फिल्म देखने जा रहे हैं। सोमवार को सितारे जमीन पर ने तारे जमीन पर के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया, जिसका स्प्रिचुअल सक्सेसर इस फिल्म को कहा गया है।
सोमवार को 8.50 करोड़ का कलेक्शन
ओपनिंग वीकेंड में दमदार प्रदर्शन के बाद ट्रेड की नजरें सोमवार पर टिकी हुई थी, मगर फिल्म ने निराश नहीं किया। ट्रेड्स के अनुसार, फिल्म ने 8.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, जिसे मिलाकर फिल्म का चार दिनों का नेट कलेक्शन 65.80 करोड़ (Sitaare Zameen Par Box Office Day 4) हो गया है।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 Box Office Day 17: ‘सितारे जमीन पर’ ने तीसरे वीकेंड में बिगाड़ा ‘हाउसफुल 5’ का गणित? 200 करोड़ अब हुआ दूर
सितारे जमीन पर आमिर खान की टॉप 10 फिल्मों में आठवें स्थान पर आ गई है। सितारे ने आमिर की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा और तारे जमन पर को पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि बॉलीवुड में 100, 200 और 300 करोड़ की पहली फिल्म देने का श्रेय आमिर को ही जाता है।
हालांकि, 2016 में आई दंगल के बाद आमिर की कोई फिल्म बड़ा स्कोर हासिल नहीं कर सकी है। इस लिस्ट में उन्हीं फिल्मों को लिया गया है, जिनमें आमिर ने खुद मुख्य भूमिका निभाई है।
आमिर खान की टॉप 10 फिल्में
1- दंगल- 387.38 करोड़ (2016)
2- पीके- 340.80 करोड़ (2014)
(300 करोड़ क्लब में पहली फिल्म)
3- धूम 3- 284.27 करोड़ (2013)
4- 3 इडियट्स- 202.95 करोड़ (2009)
(200 करोड़ क्लब में पहली फिल्म)
5- ठग्स ऑफ हिंदोस्तान- 151.19 करोड़ (2018)
6- गजनी- 114 करोड़ (2008)
(100 करोड़ क्लब में पहली फिल्म)
7- तलाश- 93.40 करोड़ (2012)
8- सितारे जमीन पर- 65.80 करोड़ (2025)
9- तारे जमीन पर- 61.83 करोड़ (2007)
10- लाल सिंह चड्ढा- 58.73 करोड़ (2022)
20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सितारे जमीन पर ने 10.70 करोड़ की ओपनिंग ली थी। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 19.90 करोड़ जमा किये। रिलीज के तीसरे दिन रविवार को कमाई में जबरदस्त उछाल आया और फिल्म ने 26.70 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। ओपनिंग वीकेंड में आमिर की फिल्म ने 57.30 करोड़ जुटा लिये थे।
पीवीआर के एमडी ने दी बधाई
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की सफलता का जश्न थिएटर भी मना रहे हैं। इसकी वजह है, आमिर का फिल्म को ओटीटी पर ना उतारने का फैसला। सितारे जमीन पर की शुरुआती कामयाबी ने उनके इरादे को सही साबित किया है।
सोमवार को पीवीआर सिनेमाज के एमडी अजय बिजली ने सितारे जमीन पर को सिनेमाघरों में रिलीज करने और फिल्म के अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आमिर को बधाई दी। अपने स्टेटमेंट में बिजली ने लिखा- सिनेमा की ताकत में यकीन करने और फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करने के लिए अपने प्रिय मित्र आमिर खान का आभारी रहूंगा।
"Grateful to my dear friend Aamir Khan—for believing in the power of cinemas and choosing an exclusive theatrical release for a film that truly deserves the big screen.
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) June 23, 2025
Sitaare Zameen Par is touching hearts across the country, and I couldn’t be happier to see it doing so well.… pic.twitter.com/94WEfdE471
सितारे जमीन पर स्पेनिश फिल्म का रीमेक है। दिव्य निधि शर्मा ने स्क्रीप्ले लिखा है, जबकि आरएस प्रसन्ना ने निर्देशित किया है। आमिर खान ने जिओ स्टूडियोज के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है।
फिल्म में जिनिलिया देशमुख, डॉली अहलूवालिया, गुरपाल सिंह, दीपराज राणा और 10 नये कलाकारों ने प्रमुख किरदार निभाये हैं। ये 10 नये कलाकार ऑटिज्म और डाउन सिंड्रॉम के पीड़ित हैं।
इनके नाम हैं- आरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि साहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर।