मुंबई। Sitaare Zameen Par VS Maa: अजय देवगन निर्मित माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म मां शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनकी अर्द्धांगिनी काजोल लीड रोल में हैं। बॉक्स ऑफिस पर मां की टक्कर आमिर खान की सितारे जमीन पर से होगी, जो पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी।
आमिर की फिल्म ने पहले हफ्ते में 80 करोड़ से ज्यादा जुटा लिये हैं और फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ मजबूत है। ऐसे में वीकेंड में फिल्म के फिर से जम्प लेने की सम्भावना है। अजय देवगन भी इस बात को जानते हैं कि सितारे जमीन पर से बिना किसी रणनीति के टकराना नुकसानदायक हो सकता है।
इसलिए, फिल्म की सॉलिड ओपनिंग सुनिश्चित करने के लिए अजय मां के टिकटों पर B2G1 ऑफर लेकर आये हैं, ताकि फिल्म को पहले दिन खूब दर्शक मिल सकें।
क्या है B2G1 ऑफर?
B2G1 ऑफर का मतलब है बाय वन गेट वन फ्री। यानी दो टिकट खरीदने पर एक टिकट मुफ्त। अजय मां के जरिए फैमिली ऑडिएंस को आकर्षित करना चाहते हैं। अगर किसी परिवार में छह सदस्य हैं तो उन्हें चार टिकट ही खरीदने पड़ेंगे।
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और यह ऑफर सिर्फ शुक्रवार के लिए है। मां को सेंसर बोर्ड ने UA 16+ कैटेगरी में सर्टिफाई किया है। इसका मतलब है कि पैरेंट्स के साथ 16 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चे भी फिल्म देखने जा सकते हैं। हॉरर फिल्म होने के बावजूद फिल्म को ए सर्टिफिकेट ना मिलना बड़ी बात है। इससे फैमिली ऑडिएंस को खींचना आसान रहता है।
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Box Office Day 6: बुलंदी पर आमिर खान के ‘सितारे’, बुधवार को भी चमक रही कायम
यह भी एक सम्भावना है कि मां की ओपनिंग को लेकर अजय बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट नहीं हैं, लिहाजा पहले ही दिन छूट का ऑफर दे दिया है। ट्रेड जानकारों के मुताबिक, मां पहले दिन 4-6 करोड़ की रेंज में ओपनिंग ले सकती है।
बिना ऑफर के चल रही Sitaare Zameen Par
दूसरी ओर, आमिर खान की फिल्म (Sitaare Zameen Par VS Maa) पर कोई ऑफर नहीं है। यह फिल्म पहले दिन से ही किसी ऑफर के बिना दर्शकों को आकर्षित कर रही है। सितारे जमीन पर देखने वालों में फैमिली ऑडिएंस की बड़ी तादाद है, जो फिल्म के ड्रामा जॉनर के बावजूद सिनेमाघरों में देखने जा रहे हैं।
वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में अच्छा कारोबार किया और वर्किंग डेज में बॉक्स ऑफिस पर सधी हुई रफ्तार से आगे बढ़ती रही। देखना होगा कि मां की रिलीज के बाद सितारे जमीन पर क्या मोड़ लेती है।