Son Of Sardaar 2 Box Office Day 1: अजय देवगन की फिल्म ने की औसत शुरुआत, वीकेंड में भी जारी रहेगा टिकटों पर ऑफर

Son Of Sardaar 2 opening day collection. Photo- Instagram

मुंबई। Son Of Sardaar 2 Box Office Day 1: अजय देवगन की ताजा रिलीज सन ऑफ सरदार 2 की हालत बॉक्स ऑफि पर पतली है। फिल्म के रिव्यूज भी उत्साहवर्धक नहीं रहे तो दर्शकों ने भी फिल्म को खास तवज्जो नहीं दी।

सन ऑफ सरदार 2 की ओपनिंग अजय की पिछली फिल्म रेड 2 और फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म सन ऑफ सरदार के मुकाबले काफी कम रही है। पहले दिन का नतीजा देखते हुए मेकर्स ने टिकटों पर छूट का ऑफर पूरे वीकेंड के लिए जारी कर दिया है।

पहले दिन 7 करोड़ का कलेक्शन

अर्ली रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 अगस्त को रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा सन ऑफ सरदार 2 ने लगभग 7 करोड़ की ओपनिंग ली है। अभी अंतिम आंकड़ों का इंतजार है। फिल्म के कैनवास को देखते हुए यह ओपनिंग कुछ भी नहीं है। अजय की फिल्में इससे बेहतर प्रदर्शन करती रही हैं।

इस साल आई रेड 2 ने 19.71 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया था। अजय की टॉप 10 ओपनिंग्स में 10वें पायदान पर बोल बच्चन है, जिसने 12 करोड़ का नेट कलेक्शन पहले दिन किया था। सन ऑफ सरदार 2 उस फिल्म की बराबरी भी नहीं कर सकी।

फिल्म का यह कलेक्शन तब है, जबकि फिल्म पर पहले दिन एक टिकट पर दूसरा टिकट फ्री ऑफर दिया गया था। इसीलिए मेकर्स ने टिकटों पर ऑफर अब शनिवार और रविवार के लिए भी एक्सटेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Saiyaara Box Office Day 14: सिनेमाघरों में सैयारा के दो हफ्ते पूरे, अब 300 करोड़ के पड़ाव से बस इतनी दूर फिल्म

सैयारा 2 और धकड़ 2 से टक्कर का असर?

सन ऑफ सरदार 2 की ओपनिंग पर सैयारा और धड़क 2 के कारण फर्क पड़ा है। सैयारा जीसरे हफ्ते में पहुंच गई है, मगर फिर भी दर्शक खींच रही है। वहीं, धड़क 2 ने भी पहले दिन ठीकठाक दर्शक अपनी तरफ आकर्षित किये हैं।

हॉलीवुड फिल्में जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ, सुपरमैन और एफ वन अभी भी भारतीय दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं। सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाने वाले दर्शकों के लिए इस वक्त भी पर्याप्त च्वाइस मौजूद हैं। ऐसे में अगर किसी फिल्म को लेकर वर्ड ऑफ माउथ अच्छा नहीं है तो दर्शक उसे देखने जाने से कतराता है।

सन ऑफ सरदार 2 का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है । फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडेय, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदु दारा सिंह, अश्विनी कालसेकर, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव ने अहम किरदार निभाये हैं।