SOS 2 VS Dhadak 2 Box Office Day 3: पहली फिल्म से भी खराब रहा सन ऑफ सरदार 2 का ओपनिंग वीकेंड, ‘धड़क 2’ की हालत पतली

Son Of Sardaar 2 Vs Dhadak Box Office Collection Day 3. Photo- Insagram

मुंबई। SOS 2 VS Dhadak 2 Box Office Day 3: इंडस्ट्री में एक कहावत है, हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है और वो अपने दर्शक ढूंढ ही लेती है। इस कहावत की मिसाल सैयारा और महावतार नरसिम्हा कही जा सकती हैं। नये कलाकारों की फिल्म होने के बावजूद सैयारा ने तूफान मचा दिया तो महावतार नरसिम्हा कन्नड़ की डब एनिमेशन फिल्म होने के बावजूद दर्शक बटोर रही है।

दूसरी ओर, अजय देवगन जैसे सफल और बड़ी फैन फॉलोइंग वाले सितारे की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर सिसक रही है। वहीं, करण जौहर निर्मित धड़क 2 प्रतिष्ठित स्टार कास्ट (सिंद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी) के बावजूद दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई।

एक अगस्त को रिलीज हुईं दोनों फिल्मों की ओपनिंग वीकेंड में हालत अपने-अपने कद के हिसाब से खस्ता रही। सन ऑफ सरदार 2 की खस्ता हालत ज्यादा शॉकिंग है। रेड 2 को हिट करवाने वाले फैंस सन ऑफ सरदार 2 को सपोर्ट करने नहीं पहुंच रहे, जाहिर यह सीधे तौर अजय के स्टारडम को चुनौती है।

सन ऑफ सरदार 2 को ओपनिंग वीकेंड में मिले 24 करोड़

अजय देवगन की फिल्म टिकटों पर ऑफर के साथ रिलीज हुई थी और पहले दिन लगभग 7.25 करोड़ जमा किये। ओपनिंग देखते हुए मेकर्स ने टिकटों पर छूट का ऑफर वीकेंड के बाकी दिनों में भी जारी रखा, जिसकी बदौलत फिल्म ने दूसरे मामूली उछाल लेते हुए 8.25 करोड़ और रविवार को 9.25 करोड़ जमा किये।

सन ऑफ सरदार 2 का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 24.75 करोड़ के आसपास रहा। बता दें कि सन ऑफ सरदार 2 के निर्माताओं ने फिल्म का प्रमोशनल मैटरियल तो खूब शेयर किया, मगर कमाई के आंकड़े एक भी दिन साझा नहीं किये। बॉक्स के ये आंकड़ सैकनिल्क वेबसाइट से लिये गये हैं।

सन ऑफ सरदार 2 की हालत इसकी प्रीक्वल सन ऑफ सरदार से भी खराब है। 2012 में आई उस फिल्म ने 10.72 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि 66 करोड़ ओपनिंग वीकेंड में जमा कर लिये थे।

निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है, जो हिंदी सिनेमा के जाने-माने सिनेमैटोग्राफर हैं। फिल्म में अजय के साथ पहली बार मृणाल ठाकुर ने फीमेल लीड रोल निभाया, जबकि रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडेय, शरत सक्सेना अहम किरदारों में हैं।

यह भी पढें: Saiyaara Box Office Day 17: रविवार को रचा इतिहास! सैयारा की 300 करोड़ क्लब में तूफानी एंट्री

धड़क 2 को ओपनिंग वीकेंड में 14 करोड़ मिले

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों को लेकर करण जौहर की कम्पनी धर्मा प्रोडक्शंस ने पारदर्शिता बरती और कम रहने के बावजूद तीनों दिनों के कमाई के आंकड़े प्रोडक्शन हाउस के सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर किये, जिसके मुताबिक धड़क 2 ने 14.13 करोड़ नेट कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया है।

ओपनिंग वीकेंड में फिल्म के कलेक्शंस में कोई खास उछाल नहीं आया। शुक्रवार को धड़क 2 ने 4.31 करोड़ की ओपनिंग ली। शनिवार को 4.78 करोड़ और रविवार को 5.04 करोड़ जमा किये। तमिल फिल्म की रीमेक धड़क 2 का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है।