SSKTK Box Office Day 8: बॉक्स ऑफिस पर सिसकियां ले रही ‘सनी संस्कारी…’, पैनडेमिक के बाद ठिठका वरुण धवन का करियर!

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari box office collection Day 8. Photo- Instagram

मुंबई। ssktk-box-office-day 8: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता (एक्सटेंडेड) पूरा कर लिया है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को गुरुवार के दिन रिलीज होने के कारण ओपनिंग वीक में इसे आठ दिन मिले।

इन आठ दिनों में सनी संस्कारी बॉक्स ऑफिस पर सिसकियां लेती नजर आई। ओपनिंग डे को छोड़कर फिल्म एक भी दिन डबल डिजिट कलेक्शन नहीं कर सकी। पैनडेमिक के बाद वरुण की यह दूसरी सबसे खस्ता हाल फिल्म है, जो उनकी पिछली फिल्म बेबी जॉन और उससे पहले आई भेड़िया के बीच डोल रही है।

ओपनिंग वीक में 44 करोड़ की कमाई

गुरुवार (9 अक्टूबर) को सनी संस्कारी की तुलसी कुमार ने 2.42 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसके बाद 8 दिनों के ओपनिंग वीक में फिल्म का नेट कलेक्शन 44 करोड़ हो गया, जो वरुण की पिछली फिल्म बेबी जॉन से बेहतर है।

पिछले साल दिसम्बर में बेबी जॉन ने 7 दिनों को ओपनिंग वीक में सिर्फ 33.38 करोड़ नेट कलेक्शन किया था।

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का प्रतिदिन कलेक्शन:

  • गुरुवार- 10.11 करोड़
  • शुक्रवार- 6.01 करोड़
  • शनिवार- 7.80 करोड़
  • रविवार- 8.20 करोड़
  • सोमवार- 3.25 करोड़
  • मंगलवार- 3.60 करोड़
  • बुधवार- 2.61 करोड़
  • गुरुवार- 2.42 करोड़

यह भी पढ़ें: SSKTK Box Office Day 4: सुधर नहीं रहा करण जौहर के ‘स्टूडेंट’ का रिपोर्ट कार्ड! डेब्यू फिल्म से भी कम है औसत कलेक्शन

पैनडेमिक के बाद ढलान पर वरुण का करियर

2020 में पैनडेमिक के बाद वरुण का करियर ठहर सा गया है। उनके खाते में एक भी ऐसी फिल्म नहीं आई, जो क्लियर कट हिट हो या जिससे लगे कि वरुण इस जनरेशन के भरोसेमंद एक्टर हैं।

पैनडेमिक के बाद सनी संस्कारी से पहले वरुण की तीन फिल्में आ चुकी हैं- जुग जुग जीयो, भेड़िया और बेबी जॉन। पहली दो बॉक्स ऑफिस पर औसत रहीं, जबकि बेबी जॉन डिजास्टर साबित हुई।

इन सभी फिल्मों के ओपनिंग वीक में नेट कलेक्शन का औसत निकालें तो सबसे ज्यादा जुग जुग जीयो ने 7 करोड़ रुपये प्रतिदिन कमाये थे। इसके बाद भेड़िया आती है, जिसने 6 करोड़ प्रतिदिन की कमाई की।

फिर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी आती है, जिसने ओपनिंग वीक में 5.50 करोड़ औसतन हर रोज कमाये। सबसे खराब परफॉर्मेंस बेबी जॉन की रही, जिसने 9 दिन लम्बे ओपनिंग वीक में महज 3.70 करोड़ के औसत से प्रतिदिन कमाई की।

पैनडेमिक से पहले 9 हिट और सेमी हिट फिल्में

इन फिल्मों की परफॉर्मेंस कहीं ना कहीं वरुण के स्टारडम पर भी सवाल खड़ा करती हैं। गौरतलब है कि सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जो वरुण के साथ हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं।

फिल्म का निर्माण करण जौहर की कम्पनी धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है, जिन्होंने स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर से 2012 में वरुण को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। फिल्म में रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी मुख्य स्टार कास्ट में शामिल हैं।

वैसे, डेब्यू से पैनेडेमिक की शुरुआत से पहले तक वरुण का करियर खराब नहीं रहा है। उन्होंने कुल 13 फिल्में की थीं, जिनमें से 9 हिट या सेमी हिट रही हैं। अब वरुण को एक ऐसी ही फिल्म की जरूरत है, जो उनके पुराने दिन लौटा सके।