मुंबई। Tere Ishk Mein Box Office Day 3: आनंद एल राय की धनुष और कृति सेनन स्टारर तेरे इश्क ने ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में हाफ सेंचुरी ठोक दी है। इस साल रिलीज हुई कई अन्य रोमांटिक ड्रामा फिल्मों के मुकाबले तेरे इश्क में ने बेहतर कारोबार किया है।
28 नवम्बर को सिनेमाघरों में हिंदी और तमिल में रिलीज हुई फिल्म ने 15.06 करोड़ की ओपनिंग ली थी। शनिवार को दूसरे दिन फिल्म ने 16.57 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 19.32 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया, जिसके बाद हिंदी वर्जन का ओपनिंग वीकेंड का नेट कलेक्शन 50.95 करोड़ हो गया।
Day1 (शुक्रवार): 15.06 करोड़
Day 2 (शनिवार): 16.57 करोड़
Day (रविवार): 19.32 करोड़
यह भी पढ़ें: Movies in Cinemas in December: धुरंधर, इक्कीस और अवतार… इन बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड फिल्मों से थिएटर होंगे गुलजार
तेरे इश्क में की यह कमाई इसलिए भी अहम है, क्योंकि फिल्म नॉन हॉलीडे और नॉन फेस्टिवल डे पर रिलीज हुई है। साथ ही टिकटों पर भी कोई ऑफर नहीं रखा गया था, जो फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ा बताता है।
ओपनिंग वीकेंड कलेक्शंस की रेस में तेरे इश्क में ने इस साल रिलीज हुई कई चर्चित बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ा है, जो नीचे दी गई हैं। गौरतलब है कि इन सभी फिल्मों में बॉलीवुड के सक्षम एक्टर्स ने लीड रोल निभाये हैं, जिनकी बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक साख है।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी- 32.12 करोड़ (वरुण धवन)
बागी 4- 31.20 करोड़ (टाइगर श्रॉफ)
परम सुंदरी- 28.48 करोड़ (सिद्धार्थ मल्होत्रा)
सन ऑफ सरदार 2- 24.75 करोड़ (अजय देवगन)
भूल चूक माफ- 28.71 करोड़ (राजकुमार राव)
तेरे इश्क में के सामने कमाई का यही मौका है। 5 दिसम्बर से फिल्म के सामने धुरंधर की चुनौती खड़ी होगी, जो फिल्म को बड़े पैमाने पर प्रभावित कर सकती है।
Top 10 Opening Weekend Collection of 2025
अगर इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शंस तर की लिस्ट देखें तो तेरे इश्क में दसवें स्थान पर है। इनमें कुछ फिल्मों को ओपनिंग वीकेंड 4-6 दिनों के रहे हैं, मगर लिस्ट में एकरूपता के लिए सभी फिल्मों के सिर्फ शुरुआती तीन दिनों के कलेक्शंस ही लिये गये हैं।
- छावा- 121.43 करोड़
- वॉर 2- 102 करोड़
- सैयारा- 84.50 करोड़
- हाउसफुल 5- 81.85 करोड़
- कांतारा अ लीजेंड चैप्टर 1- 75 करोड़
- स्काय फोर्स- 73.20 करोड़
- थामा- 58.79 करोड़
- सितारे जमीन पर- 57.30 करोड़
- रेड 2- 51.31 करोड़
- तेरे इश्क में- 50.95 करोड़

