Tere Ishk Mein Box Office Day 4: धनुष-कृति के इश्क में गिरफ्तार दर्शक, मंडे टेस्ट में पास हुई फिल्म

Tere Ishk Mein box office collection day 4. Photo- X

मुंबई। Tere Ishk Mein Box Office Day 4: धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। एक सम्मानजनक ओपनिंग वीकेंड के बाद फिल्म ने मंडे टेस्ट पास कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के पहले सोमवार को डबल डिजिट कमाई की है, जिससे फिल्म के बड़ा कलेक्शन करने की उम्मीद बन गई है।

पहले सोमवार को मिले 11 करोड़

ओपनिंग वीकेंड के बाद कामकाजी दिन शुरू होने पर फिल्मों का कलेक्शन गिरता है, लेकिन अगर कोई फिल्म सोमवार को वर्किंग डे पर भी ठीकठाक कमाई करे तो माना जाता है कि आगे का सफर लम्बा हो सकता है।

निर्माताओं की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को सभी भाषाओं में 11.52 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है और अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका 4 दिनों का नेट कलेक्शन 62.47 करोड़ हो चुका है।

यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein Box Office Day 3: ओपनिंग वीकेंड में धनुष-कृति की फिल्म ने लगाई हाफ सेंचुरी, 2025 की टॉप 10 ओपनिंग्स में शामिल

ओपनिंग वीकेंड में मिले 50 करोड़

28 नवम्बर को तेरे इश्क में हिंदी और तमिल में रिलीज हुई थी। फिल्म ने 15.06 करोड़ की ओपनिंग ली थी। वीकेंड के बाकी दो दिनों में फिल्म ने 16.57 करोड़ और 19.32 करोड़ का बेहतरीन कारोबार किया, जिसे मिलाकर तेरे इश्क में का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 50.95 करोड़ हो गया।

इस ओपनिंग वीकेंड के साथ तेरे इश्क में इस साल की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शंस की लिस्ट में 9वें स्थान पर आ गई।

Day1 (शुक्रवार): 15.06 करोड़

Day 2 (शनिवार): 16.57 करोड़

Day 3 (रविवार): 19.32 करोड़

Day 4 (सोमवार): 11.52 करोड़

तेरे इश्क में इंटेंस रोमांटिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखे हैं। आनंद ने भूषण कुमार के साथ मिलकर इसका सह-निर्माण भी किया है। फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है और गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं।

तेरे इश्क में एक नॉन हॉलीडे और नॉन फेस्टिव रिलीज है, इसके बावजूद इसका बॉक्स ऑफिस पर जमे रहना दिखाता है कि दर्शक फिल्म को पसंद कर रहे हैं।