Tere Ishk Mein Box Office Day 5: मंगलवार को बढ़ा धनुष-कृति की फिल्म का कलेक्शन, 70 करोड़ के पार कमाई

Tere Ishk Mein box office collection 5 Days. Photo- Instagram

मुंबई। Tere Ishk Mein Box Office Day 5: धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार कायम रखी है। मंगलवार को फिल्म के कलेक्शंस में उछाल आया और अब पांच दिनों की कमाई 70 करोड़ के पार पहुंच गई है। तेरे इश्क में ने पांच दिनों में ही कई चर्चित कलाकारों की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

5 दिनों में 72 करोड़ की कमाई

28 नवम्बर को हिंदी और तमिल भाषाओं में रिलीज हुई आनंद एल राय निर्देशित रोमांटिक ड्रामा ने मंगलवार को सिर्फ हिंदी भाषा में 10.01 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसके साथ फिल्म के हिंदी वर्जन का पांच दिनों का नेट कलेक्शन 69.35 करोड़ हो चुका है।

अब अगर, इसमें 3.36 करोड़ तमिल वर्जन के भी जोड़ दें तो फिल्म का सभी भाषाओं में 5 दिनों का नेट कलेक्शन 72.71 करोड़ होता है। इस कलेक्शन के बाद तेरे इश्क में से 100 करोड़ की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि, शुक्रवार से इसका मुकाबला रणवीर सिंह की धुरंधर से होगा, जिसके बाद चुनौती बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें: Movies in Cinemas in December: धुरंधर, इक्कीस और अवतार… इन बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड फिल्मों से थिएटर होंगे गुलजार

फिल्म के पांच दिनों के प्रतिदिन कलेक्शंस इस प्रकार रहे:

  • शुक्रवार (28 नवम्बर): 15.06 करोड़
  • शनिवार: 16.57 करोड़
  • रविवार: 19.32 करोड़
  • सोमवार: 8.39 करोड़
  • मंगलवार: 10.01 करोड़

फिल्म को हिंदी बेल्ट के दर्शकों का पूरा साथ मिला है, मगर धनुष की मौजूदगी के बावजूद फिल्म तमिल में खराब बिजनेस कर रही है। हालांकि, फिल्म को तमिल दर्शकों के बीच उतना प्रचारित भी नहीं किया गया है, जिस हिसाब से हिंदी बेल्ट में प्रचार किया जा रहा है।

धनुष और कृति ने पिछले दिनों वारणसी, जयपुर और पुणे शहरों के दौरे किये और फैंस से मुलाकात की। मुंबई के गेटी गैलेक्सी थिएटर पर जाकर भी उन्होंने फिल्म का प्रमोशन किया।

तेरे इश्क में की कमाई का विश्लेषण करते हुए यह बात ध्यान रखनी होगी कि फिल्म नॉन हॉलीडे और नॉन फेस्टिव डे पर रिलीज हुई है। यह कोई फ्रेंचाइजी फिल्म भी नहीं है।

अजय देवगन और वरुण धवन से आगे धनुष

तेरे इश्क में इस कलेक्शन के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों से आगे निकल गई है, जिन्होंने चर्चित स्टारकास्ट और प्रमोशन के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया।

इनमें विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदसानी की एडल्ट कॉमेडी मस्ती 4, फरहान अख्तर की 120 बहादुर, अजय देवगन की दे दे प्यार दे 2, इमरान हाशमी-यामी गौतम की हक, वरुण खवन-जाह्नवी कपूर की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की बागी 4 और सिद्धार्थ कपूर-जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी शामिल हैं। इन सभी फिल्मों के कलेक्शन तेरे इश्क में से कम रहे हैं।