Tere Ishk Mein Box Office Day 6: छह दिनों में 75 करोड़ के पार ‘तेरे इश्क में’, कल से धनुष के सामने ‘धुरंधर’!

Tere Ishk Mein box office collection 6 Days. Photo- X

मुंबई। Tere Ishk Mein Box Office Day 6: आनंद एल राय की बहुचर्चित रोमांटिक ड्रामा फिल्म तेरे इश्क में ने बॉक्स ऑफिस पर सम्मानजक प्रदर्शन किया है, जिसके चलते छह दिनों में फिल्म ने सभी भाषाओं में 75 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है। फिल्म में धनुष और कृति सेनन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। दोनों कलाकारों की साथ में यह पहली फिल्म है।

बुधवार को घटी फिल्म की कमाई

रिलीज के छठे दिन बुधवार को तेरे इश्क में ने हिंदी भाषा में 6.89 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, जो मंगलवार के मुकाबले काफी कम है। इसके साथ फिल्म के हिंदी वर्जन ने छह दिनों में 76.24 करोड़ नेट कलेक्शन कर लिया है।

अगर, इसमें तमिल वर्जन की छह दिनों की कमाई 3.51 करोड़ जोड़ दें तो फिल्म का सभी भाषाओं में छह दिनों का नेट कलेक्शन 79.75 करोड़ हो चुका है। जाहिर है कि तेरे इश्क में को तमिलभाषी लोगों का साथ नहीं मिल रहा है। कमाई का बड़ा हिस्सा हिंदी से आ रहा है।

यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein Box Office Day 3: ओपनिंग वीकेंड में धनुष-कृति की फिल्म ने लगाई हाफ सेंचुरी, 2025 की टॉप 10 ओपनिंग्स में शामिल

फिल्म (हिंदी) के छह दिनों के प्रतिदिन कलेक्शंस इस प्रकार रहे:

  • शुक्रवार (28 नवम्बर): 15.06 करोड़
  • शनिवार: 16.57 करोड़
  • रविवार: 19.32 करोड़
  • सोमवार: 8.39 करोड़
  • मंगलवार: 10.01 करोड़
  • बुधवार: 6.89 करोड़

तेरे इश्क में 28 नवम्बर को हिंदी और तमिल में रिलीज की गई थी। हिंदी में फिल्म को शुरू से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने 15.06 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली थी। ओपनिंग वीकेंड में कलेक्शंस में उछाल आया और फिल्म ने 50.95 करोड़ का कलेक्शन शुरुआती 3 दिनों में किया था।

वर्किंग वीक में भी फिल्म की गति बनी हुई है और इस रफ्तार से उम्मीद है कि पहले हफ्ते में फिल्म हिंदी में 80 करोड़ के पड़ाव को पार कर लेगी।

कल से धनुष के सामने धुरंधर

शुक्रवार से तेरे इश्क में के सामने रणवीर सिंह की धुरंधर होगी, जो एक मेगा इवेंट फिल्म है। आदित्य धर निर्मित-निर्देशित यह स्पाइ एक्शन थ्रिलर है, जिसकी कथाभूमि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान है। फिल्म में आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना प्रमुख किरदारों में दिखेंगे।

धुरंधर हिंदी बेल्ट में तेरे इश्क में को कड़ी टक्कर दे सकती है। अगर, फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में अच्छी रफ्तार पकड़ी तो धनुष की फिल्म का दूसरे हफ्ते का सफर मुश्किलों भरा हो सकता है। हालांकि, इस कलेक्शन के बाद फिल्म से 100 करोड़ की उम्मीद बेमानी नहीं है।