Thamma Box Office Day 1 (Updated): बॉक्स ऑफिस पर ‘थामा’ का दिवाली धमाका, 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग

Thamma box office collection Day 1. Photo- Instagram

मुबई। Thamma Box Office Day 1: दिवाली के एक दिन बाद मंगलवार को सिनेमाघरों में पहुंची मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की ताजा फिल्म थामा ने आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। फिल्म ने जोरदार शुरुआत करते हुए साल के टॉप 5 ओपनिंग कलेक्शंस की लिस्ट में जगह बना ली है। इसके साथ आयुष्मान खुराना को भी उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मिल गई है।

मैडॉक फिल्म्स की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक, थामा ने 25.11 करोड़ का नेट कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया है। इसमें हिंदी और तेलुगु भाषा के कलेक्शंस शामिल हैं।

इस कलेक्शन के साथ थामा सैयारा को पीछे छोड़कर साल 2025 के टॉप 5 ओपनिंग कलेक्शंस में शामिल हो गई है, जो इस प्रकार हैं-

  • छावा- 33.10 करोड़
  • वॉर 2- 29 करोड़
  • सिकंदर- 27.50 करोड़
  • थामा- 25.11 करोड़
  • हाउसफुल 5- 24.35 करोड़

गौरतलब है कि टॉप 5 ओपनिंग कलेक्शंस की लिस्ट में मै़डॉक फिल्म्स की दो फिल्में छावा और थामा आ गई हैं।

दिवाली के बाद मंगलवार को गोवर्धन पूजा और आज बुधवार को भाई दूज की छुट्टी होने के कारण उत्तर भारत में फिल्म को फायदा मिलेगा।

ड्रीम गर्ल 2 से आगे निकली थामा

थामा आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है। सोलो लीड में उनकी अभी तक सबसे बड़ी ओपनिंग ड्रीम गर्ल 2 थी, जो 2023 में रिलीज हुई। इस फिल्म ने 10.69 करोड़ की ओपनिंग ली थी।

यह भी पढ़ें: Bollywood Movies in October: दिवाली के महीने में बॉक्स ऑफिस पर कई पटाखे, होंगे फुस्स या करेंगे धमाका?

हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की सेकंड बेस्ट ओपनिंग ‘थामा’

थामा मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म है। इस यूनिवर्स की सबसे बड़ी ओपनिंग ‘स्त्री 2’ के नाम है, जिसने पहले दिन लगभग 52 करोड़ का कलेक्शन हिंदी में किया था। ‘स्त्री 2’ ने लगभग 600 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।

थामा इस यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। स्त्री के साथ हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी। इसके बाद भेड़िया, स्त्री 2 और मुंज्या आईं।

फिल्मओपनिंग कलेक्शन
स्त्री (2019)6.82 करोड़
भेड़िया (2024)7.38 करोड़ (हिंदी), 10 लाख (तेलुगु)
स्त्री 2 (2024)52 करोड़ (पेड प्रीव्यूज के बिना)
मुंज्या (2024)4 करोड़
थामा25.11 करोड़

थामा का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जिन्होंने मुंज्या भी निर्देशित की थी। इस फिल्म की स्टार कास्ट में न्यूकमर्स के बावजूद 100 करोड़ से अधिक कलेक्शन किया था। थामा में आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना ने फीमेल लीड रोल निभाया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम किरदारों में हैं।

थामा तेलुगु भाषा में भी रिलीज की गई है। हालांकि, रश्मिका की मौजूदगी तेलुगु दर्शकों के बीच कितनी दिलचस्पी जगाती है, इसका पता कल चलेगा, जब फाइनल कलेक्शन आ जाएगा। थामा की कहानी वैम्पायर की लोककथा से प्रेरित है।