मुंबई। The Bengal Files Box Office Day 14: विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म द बंगाल फाइल्स की सांसें बॉक्स ऑफिस पर फूलने लगी हैं। दूसरे हफ्ते के कलेक्शंस इस बात का साफ संकेत हैं कि फिल्म अब अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है। वैसे भी जॉली एलएलबी 3 रिलीज होने के बाद द बंगाल फाइल्स की रही-सही रफ्तार भी थम जाएगी।
5 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने 18 सितम्बर को दो हफ्ते पूरे किये। फिल्म सोशल मीडिया की चर्चाओं में तो खूब रही, मगर बॉक्स ऑफिस पर इसका असर नजर नहीं आया। हालांकि, फिल्म के निर्देशक और सह-निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने अभी भी हिम्मत नहीं हारी है और सोशल मीडिया में डटे हुए हैं।
दो हफ्तों में 15.75 करोड़ का किया कलेक्शन
विवेक, फिल्म को देखने वाले दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी साझा कर रहे हैं। उनकी टाइमलाइन देखकर ऐसा लगता है कि देश में इस वक्त सिर्फ द बंगाल फाइल्स ही देखी जा रही है, मगर आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।
सैकनिल्क के अनुसार, द बंगाल फाइल्स ने दो हफ्तों में 15.75 करोड़ नेट कलेक्शन किया है। हालांकि, यह अनुमानित आंकड़ा है। अंतिम आंकड़े आने के बाद इस संख्या में बदलाव सम्भव है।
यह भी पढ़ें: Movies This Friday: जॉली ‘एलएलबी 3’ समेत इस शुक्रवार सिनेमाघरों रिलीज होंगी ये 8 फिल्में, पढ़ें पूरी लिस्ट
दूसरे हफ्ते में 4.50 करोड़ नेट कलेक्शन
अगर, द बंगाल फाइल्स की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते (5-11 सितम्बर) में 11.25 करोड़ नेट कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे हफ्ते (12-18 सितम्बर) में कलेक्शन 4.50 करोड़ रह गया। जाहिर है कि दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 50 फीसदी से भी ज्यादा गिरी है।
द बंगाल फाइल्स ने 5 सितम्बर को 1.75 करोड़ की ओपनिंग ली थी और 6.75 करोड़ ओपनिंग वीकेंड में जमा किये थे।
यहां बता दें कि द बंगाल फाइल्स, पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों ने लगाने से मना कर दिया था। मेकर्स का दावा है कि राज्य सरकार के दबाव में थिएटर मालिकों ने फिल्म का अघोषित बहिष्कार किया है।
द बंगाल फाइल्स, आजादी से पहले 1946 में कोलकाता में हुए दंगों पर बनी है, जिसमें हिंदुओं का बड़े पैमाने पर कत्लेआम किया गया था। इसे डायरेक्ट एक्शन डे भी कहा जाता है, क्योंकि दंगों की आग जिन्ना की पार्टी मुस्लिम लीग के आह्वान पर भड़की थी।