मुंबई। The Bengal Files Box Office: विवेक रंजन अग्निहोत्री पिछले कुछ सालों से ऐसी फिल्में बना रहे हैं, जो भारतीय इतिहास के पन्नों पर तो मौजूद हैं, मगर इन कहानियों को बड़े पर्दे पर लाने का जोखिम बहुत कम लोगों ने उठाया है। जोखिम इसलिए, क्योंकि यह अघोषित रूप से वर्जित विषय माने जाते हैं, जिनके बारे में कोई कुछ कहना या बोलना नहीं चाहता।
इनमें कुछ ऐतिहासिक घटनाएं ऐसी हैं, जो देश के सीने पर जख्म की तरह हैं। इन जख्मों को कुरेदने से दर्द, पछतावा और छपटपटाहट के सिवा कुछ नहीं मिलता। ऐसी फिल्में थिएटर्स में लगती हैं तो लोग बंट जाते हैं।
विवेक की द बंगाल फाइल्स के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शंस देखकर तो ऐसा लग रहा है कि वर्तमान समस्याओं में फंसा आम दर्शक अब अतीत का कैदी नहीं बनना चाहता। वो जहां खड़ा है, वहां से आगे बढ़ना चाहता है।
ओपनिंग वीकेंड में मिले सिर्फ 6 करोड़
5 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई द बंगाल फाइल्स को सिर्फ 1.75 करोड़ की ओपनिंग मिली है। यह आंकड़ा तब है, जबकि विवेक द बंगाल फाइल्स की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए देश-विदेश घूमे और फिल्म देखने वाले दर्शकों ने इसकी भर-भर कर तारीफ की थी।
भारत में ओपनिंग का आंकड़ा बता रहा है कि विवेक की बात इस बार उस उस आदमी तक नहीं पहुंच सकी, जो सिनेमाहॉल को खचाखच भर दे, क्योंकि वीकेंड के दूसरे दिन शनिवार को भी फिल्म का कमोबेश हाल ऐसा रहा। द बंगाल फाइल्स ने लगभग 2.15 करोड़ नेट कलेक्शन किया और रविवार को थोड़ी बढ़त लेते हुए फिल्म ने 2.75 करोड़ जमा किये थे।
द बंगाल फाइल्स का ओपनिंग वीकेंड 6.65 करोड़ के आसपास रहा। यहां साफ कर दें कि ये आंकड़े विवेक की टीम की ओर से नहीं भेजे गये हैं। यह ट्रेड वेबसाइट से लिये हैं। इसलिए सिंसियर्ली सिनेमा इनकी सत्यता के लिए उत्तरदायी नहीं है। आंकड़ों को प्रयोग बॉक्स ऑफिस एनालिसिस और फिल्म को लेकर बह रही हवा को भांपने के लिए किया गया है।
द कश्मीर फाइल्स ने ओपनिंग वीकेंड में कमाये 27 करोड़
90 के दौर में कश्मीर में हुए हिंदुओं के पलायन पर आधारित द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी। पैनडेमिक का असर पूरी तरह गया नहीं था, मगर तीव्रता कम हो चुकी थी। लॉकडाउन भी काफी हद तक खुल चुका।
ऐसे भावावेश में जब द कश्मीर फाइल्स सीमित स्क्रींस पर रिलीज हुई तो इसकी शुरुआत वैसी ही रही, जैसी मध्यम बजट की फिल्म की होनी चाहिए- 3.55 करोड़ की ओपनिंग। मगर, पहले दिन की हाइप ने थिएटर मालिकों का हौसला और स्क्रींस की संख्या बढ़ा दीं।
फिल्म ने दूसरे दिन 8.50 करोड़ और तीसरे दिन 15.10 करोड़ नेट कलेक्शन करके 27.15 करोड़ शानदार ओपनिंग वीकेंड किया। एक सरप्राइज के तौर पर उभरी द कश्मीर फाइल्स ने 252 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन सिनेमाघरों में किया और इस कलेक्शन ने उस समय तक विवेक अग्निहोत्री के फिल्ममेकिंग के फैसले पर मुहर लगा दी।
इससे पहले विवेक की पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के रहस्य पर बनी द ताशकंद फाइल्स स्लीपिंग हिट रही थी। इन दो फिल्मों की कामयाबी को विवेक ने गणित का फॉर्मूला मान लिया और उस फॉर्मूले को द बंगाल फाइल्स में भी इस्तेमाल किया, मगर इस बार नतीजा वैसा नहीं रहा।