मुंबई। The Bengal Files Box Office Day 6: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स ने उन्हें तगड़ा झटका दिया है। द कश्मीर फाइल्स की अपार सफलता के बाद सभी उम्मीद कर रहे थे कि फाइल सीरीज की यह आखिरी फिल्म निर्माताओं की तिजोरी नोटों से भर देगी, मगर आश्चर्यजनक रूप से ऐसा हुआ नहीं।
छह दिनों में फिल्म को मिले 10 करोड़
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अर्ली इस्टीमेट के मुताबिक, बुधवार को फिल्म का कलेक्शन लगभग एक करोड़ रुपये रह गया, जिसके बाद इसका छह दिनों का नेट कलेक्शन 10.25 करोड़ हो गया है।
5 सितम्बर को रिलीज हुई फिल्म ने 1.75 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि शनिवार और रविवार को फिल्म ने क्रमश: 2.25 करोड़ और 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद वर्किंग वीक में सोमवार को फिल्म ने 1.15 करोड़ और मंगलवार को 1.35 करोड़ जमा कर लिये थे।
सोशल मीडिया में प्रमोशन जारी
आंकड़ों से साफ है कि छह दिन बाद भी द बंगाल फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही है। हालांकि, विवेक ने अभी अपनी हिम्मत नहीं हारी है और सोशल मीडिया के जरिए प्रमोशंस में डटे हुए हैं।
बुधवार को उन्होंने कई संतों के वीडियो शेयर किये, जिनमें वो द बंगाल फाइल्स की तारीफ करते दिख रहे हैं। वहीं, कुछ दर्शकों के रिएक्शन वीडियो भी विवेक ने साझा किये हैं। विवेक अग्निहोत्री की टाइमलाइन देखकर ऐसा लगता है कि द बंगाल फाइल्स की धूम मची हुई है, मगर आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं।
डायरेक्ट एक्शन डे पर बनी है फिल्म
द बंगाल फाइल्स की कहानी 1946 में देश के बंटवारे से पहले कोलकाता और नोआखाली में हुए मुस्लिम लीग के आह्वान पर हुए दंगों (डायरेक्ट एक्शन डे) पर आधारित है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, शाश्वत चटर्जी, प्रियांशु चटर्जी, राजेश खेड़ा समेत कई जाने-माने कलाकारों ने काम किया है।
बता दें कि विवेक की फिल्म पश्चिम बंगाल में रिलीज नहीं हो सकी। उनका आरोप है कि राजनीतिक दबाव के कारण फिल्म को रिलीज करने से सिनेमाघरों ने इनकार कर दिया। हालांकि, फिल्म पर कोई आधिकारिक बैन नहीं है।
द बंगाल फाइल्स के समर्थन में कई फिल्म संस्थाओं ने प्रधानमंत्री को लिखा है। रिलीज से पहले फिल्म की अभिनेत्री और निर्माता पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति को खत लिखकर पश्चिम बंगाल में इसकी रिलीज सुनिश्चित करवाने की अपील की थी।
(Disclaimer: बॉक्स ऑफिस के आंकड़े अन्य वेबसाइट्स से लिये गये हैं। इनकी सत्यता के लिए सिंसियर्ली सिनेमा जिम्मेदार नहीं है। आंकड़ों का इस्तेमाल सिर्फ विश्लेषण के लिए किया गया है।)