मुंबई। The Conjuring Last Rites Box Office: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर हॉलीवुड का जलवा छा गया है। शुक्रवार को रिलीज हुई हॉरर फिल्म द कॉन्ज्युरिंग लास्ट राइस्टस ने हिंदी फिल्मों बागी 4 और द बंगाल फाइल्स से बेहतर ओपनिंग ली है, जो साल 2025 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों के बीच दूसरी बेस्ट ओपनिंग है।
द कॉन्ज्युरिंग को पहले दिन मिले 17 करोड़
बॉक्स ऑफिस का हिसाब-किताब रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट्स के अनुसार, द कॉन्ज्युरिंग- लास्ट राइट्स ने 17.50 करोड़ की ओपनिंग ली है, जिसमें से 10 करोड़ अंग्रेजी, 6.25 करोड़ हिंदी, 80 लाख तमिल और 45 लाख तेलुगु वर्जन से मिले हैं।
यह भी पढ़ें: Upcoming Hollywood Movies In September: हॉलीवुड के फैंस की सितम्बर में चांदी, सिनेमाघरों में लौट रही The Godfather

साल की दूसरी बेस्ट हॉलीवु़ड ओपनर
इस आंकड़े के साथ द कॉन्ज्युरिंग 2025 की टॉप 5 ओपनिंग्स की लिस्ट में दूसरे पायदान पर खड़ी है। पहले स्थान पर टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पोसिबल द फाइनल रेकनिंग है, जिसने 18.89 करोड़ की ओपनिंग भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ली थी।
द कॉन्ज्युरिंग ने जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ, सुपरमैन और एफ वन से कहीं बेहतर प्रदर्शन पहले दिन किया है।
- मिशन इम्पोसिबल- द फाइनल रेकनिंग- 18.89 करोड़
- द कॉन्ज्युरिंग लास्ट राइट्स- 17.50 करोड़
- जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ- 9.25 करोड़
- सुपरमैन- 7.25 करोड़
- एफ वन- 5.50 करोड़
दिलचस्प तथ्य है कि ऊपर दी गई लिस्ट में से चार फिल्में फ्रेंचाइजी या रीबूट हैं, जबकि ब्रैट पिट की एफ वन ही अकेली ऐसी फिल्म है, जो फ्रेंचाइजी या रीबूट नहीं है। जाहिर है कि हॉलीवुड की सफल फ्रेंचाइजी फिल्मों को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है।
लास्ट राइट्स, कॉन्ज्युरिंग यूनिवर्स की आखिरी फिल्म है। इसकी शुरुआत 2013 में द कॉन्ज्युरिंग के साथ हुई थी। द कॉन्ज्युरिंग 2, 2016 में आई थी। द कॉन्ज्युरिग- द डेविल मेड मी डू इट 2021 में रिलीज हुई थी। इन फिल्मों के अलावा इस यूनिवर्स में एनाबेल और नन सीरीज की फिल्में भी शामिल हैं।
बॉलीवुड पर भारी हॉलीवुड
अगर, बॉलीवुड से तुलना करें तो 5 सितम्बर को दोनों बड़ी हिंदी रिलीज फिल्में द कॉन्ज्युरिंग से पीछे गई हैं। अर्ली रिपोर्ट्स के अनुसार, बागी 4 ने पहले दिन लगभग 12 करोड़ जमा किये। वहीं, द बंगाल फाइल्स 2 करोड़ के आसपास ही जुटा सकी है।

