मुंबई। They Call Him OG Box Office: तेलुगु सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण की ताजा रिलीज ‘दे कॉल हिम ओजी’ (They Call Him OG) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। सुजीत द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में पवन कल्याण के अलावा इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन और अर्जुन दास जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म 25 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज हुई और इसने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।
‘दे कॉल हिम ओजी’ एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें पवन कल्याण एक पावरफुल किरदार ओजी (ओरिजिनल गैंगस्टर) की भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित है और इसमें एक्शन, ड्रामा और संगीत का बेहतरीन मिश्रण है।
जोरदार एडवांस बुकिंग
रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग ने 90 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी, जिसमें अमेरिका से 3.5 मिलियन डॉलर (लगभग 31 करोड़ रुपये) शामिल थे।
प्रशंसकों की उत्सुकता चरम पर थी, खासकर पवन कल्याण की राजनीतिक व्यस्तताओं के बाद उनकी सिनेमाई वापसी को देखते हुए।
पहले दिन की विश्वव्यापी कमाई
निर्माताओं की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन (ओपनिंग डे) वर्ल्डवाइड 154 करोड़ रुपये की कमाई की, जो 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग है।
यह आंकड़ा कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ता है, जैसे राजनीकांत की ‘कुली’ (153 करोड़), थलपति विजय की ‘लियो’ (143 करोड़), शाहरुख खान की ‘जवान’ (128 करोड़) और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (116 करोड़)। हालांकि, यह ‘सलार’ (158 करोड़) और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (159 करोड़) से थोड़ा पीछे रह गई।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई
भारत में फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 20.25 करोड़ रुपये नेट कमाए, जबकि पहले पूरे दिन की कमाई 70.75 करोड़ रुपये नेट रही। कुल मिलाकर, ओपनिंग डे पर भारत में 91 करोड़ रुपये नेट (लगभग 100 करोड़ ग्रॉस) की कमाई हुई।
तेलुगु भाषा में सबसे अधिक कमाई हुई, जहां यह 63 करोड़ रुपये से अधिक रही। हिंदी, तमिल और अन्य भाषाओं में भी अच्छा प्रदर्शन रहा।
विदेशी बाजार में प्रदर्शन
ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने शानदार शुरुआत की। अमेरिका में पेड प्रीमियर से ही 3 मिलियन डॉलर (लगभग 26 करोड़ रुपये) की कमाई हुई और कुल ओपनिंग ग्रॉस 6 मिलियन डॉलर (लगभग 50 करोड़ रुपये) रहा।
उत्तर अमेरिका में यह 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली तेलुगु फिल्म बन गई है। अन्य देशों जैसे यूके, ऑस्ट्रेलिया और खाड़ी देशों में भी मजबूत कलेक्शन देखा गया।
वर्ल्डवाइड फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के आंकड़े को छू सकती है। अगर वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन जारी रहा तो ‘दे कॉल हिम ओजी’ 2025 में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बना सकती है।
यह पवन कल्याण की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है और तेलुगु सिनेमा में चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है, जो ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘सलार’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ती है।
हालांकि, टॉप 3 में ‘पुष्पा 2’ (274 करोड़), ‘आरआरआर’ (223 करोड़) और ‘बाहुबली 2’ (215 करोड़) अभी भी आगे हैं।