TMMTMTTM Box Office Day 1: उम्मीद से बेहतर रही कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडेय की फिल्म की ओपनिंग, मगर आसान नहीं राह

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri box office collection day 1. Photo- X

मुंबई। TMMTMTTM Box Office Day 1: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडेय की रोमांटिक ड्रामा फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के मिले-जुले रिव्यूज और धुरंधर के तूफान को देखते हुए बेहद खराब ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी, मगर फिल्म ने आश्चर्यजनक रूप से पहले दिन सम्मानजनक कलेक्शन किया है। फिल्म को क्रिसमस की छुट्टी का फायदा भी मिला ह।

पहले दिन फिल्म को मिले 8 करोड़ प्लस

धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने ₹8.46 करोड़ का नेट कलेक्शन पहले दिन किया है। यह ओपनिंग इस साल आई कई चर्चित फिल्मों से बेहतर है। हालांकि, अन्य रोमांटिक फिल्मों सैयारा, एक दीवाने की दीवानियत, दे दे प्यार दे, तेरे इश्क में, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के मुकाबले कम रही है।

फिल्म का यहां से आगे का सफर आसान नहीं होगा, क्योंकि धुरंधर अभी भी धीमे होने के नाम नहीं ले रही है। वहीं, हॉलीवुड फिल्म अवतार फायर एंड ऐश भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। ऐसे में तू मेरी मैं तेरा के सामने स्क्रींस की चुनौती रहेगी। फिल्म जरा भी बहकी तो स्क्रींस छिन सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Day 7: रणवीर सिंह-आदित्य धर ने रचा इतिहास! ‘जवान’ को पीछे छोड़ ‘धुरंधर’ बनी हाइएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म

कार्तिक आर्यन की 5वीं बेस्ट ओपनिंग

यह फिल्म काफी हद तक कार्तिक आर्यन के स्टारडम पर टिकी है, जिनका करियर इस वक्त बहुत अच्छी शेप में नहीं है। उनकी यह पांचवीं बेस्ट ओपनिंग है। कार्तिक की सबसे बड़ी ओपनर भूल भुलैया 3 है।

  • भूल भुलैया 3 (2024)- 36.60 करोड़
  • भूल भुलैया 2 (2022)- 14.11 करोड़
  • सत्य प्रेम की कथा (2023)- 9.25 करोड़
  • पति पत्नी और वो (2019)- 9.10करोड़
  • तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (2025)- 8.46 करोड़

समीर विदवांस निर्देशित तू मेरी मैं तेरा को समीक्षकों ने मिले-जुले रिव्यूज दिये हैं। फिल्म को साढ़े तीन और चार स्टार्स भी मिले हैं, मगर वो ऐसे लोगों ने दिये हैं, जिनके रिव्यूज विश्वसनीय नही माने जाते हैं और उन्हें पेड क्रिटिक माना जाता है।

खबरें यह भी आई थीं कि फिल्म को सम्मानजनक ओपनिंग दिलवाने के लिए निर्माता कॉरपोरेट बुकिंग का सहारा ले रहे हैं। हालांकि, इन खबरों की पुष्टि नहीं की जा सकती।