मुंबई। Christmas 2025 Releases: क्रिसमस फिल्मों के लिहाज से एक अहम तारीख है। हॉलीवुड ही नहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस डेट को कारोबार के लिहाज से अच्छा माना जाता है। क्रिसमस, विंटर वेकेशन और न्यू ईयर की दस्तक फिल्मों की लम्बी रेस में मदद करता है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस समय धुरंधर की धूम मची हुई है, जो क्रिसमस और साल के आखिरी दिनों तक जारी रहने वाली है। अब जो भी नई फिल्म रिलीज होगी, उसे धुरंधर नाम के तूफान से टकराना होगा। इस बीच जानते हैं कि साल 2025 की क्रिसमस पर बॉक्स ऑफिस पर किन फिल्मों के बीच मुकाबला होने वाला है।
अवतार 3 के सफर को मुश्किल करेगी धुरंधर?
धुरंधर आज (19 दिसम्बर) को रिलीज के तीसरे हफ्ते में दाखिल हो गई है। गुरुवार को ठीक क्रिसमस के दिन यह तीसरा हफ्ता पूरा कर लेगी। आज हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म अवतार फायर एंड ऐश रिलीज हो चुकी है। तीसरे हफ्ते में चल रही धुरंधर को अब अवतार 3 से टक्कर लेनी होगी।
हालांकि, धुरंधर की गति को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि अवतार फायर एंड ऐश के लिए सफर आसान नहीं होगा। आगे छुट्टियों के कारण फिल्मों के कारोबार में तेजी आने की सम्भावना है।
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Day 14: दो हफ्तों में ‘धुरंधर’ की धुआंधार कमाई, आज पार होगा 500 करोड़ का पड़ाव?

इक्कीस की रिलीज टली
25 दिसम्बर को सिनेमाघरों में दो बॉलीवुड फिल्में आने वाली थीं- इक्कीस और तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी। क्रिसमस के मौके पर मारामारी को देखते हुए इक्कीस की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई है। अब यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में पहुंचेगी।
1971 के भारत-पाक युद्ध की एक कहानी पर आधारित फिल्म परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के पराक्रम को दिखाती है। अगस्त्य नंदा की यह पहली थिएटर रिलीज है। वहीं, दिवंगत वेटरन एक्टर धर्मेंद्र आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। उनका निधन 24 नवम्बर को हो गया था।
क्रिसमस पर धुरंधर VS अवतार 3 VS तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी
अब क्रिसमस पर जिन फिल्मों के बीच मुकाबला रहेगा, वो हैं- कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडेय की तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी, धुरंधर और अवतार फायर एंड ऐश। तू मेरी मैं तेरा करण जौहर निर्मित फिल्म है, जिसका निर्देशन समीर विदवांस ने किया है। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म है और पूरी तरह कार्तिक के स्टारडम पर टिकी है।
अवतार 3 के सामने धुरंधर की तीसरे हफ्ते में रफ्तार मैं तेरी तू मेरा के भविष्य को काफी हद तक प्रभावित करेगी। अगर, धुरंधर धीमी नहीं हुई तो कार्तिक-अनन्या की फिल्म की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि सिनेमाघर भी नई फिल्मों को स्क्रींस देने में हिचकिचाएंगे।
इस त्रिकोणीय मुकाबले को दिलचस्प बनाने एक और हॉलीवुड फिल्म एनाकोंडा आ रही है, जो कॉमेडी और हॉरर जॉनरों का मिश्रण है। एनाकोंडा फ्रेंचाइजी की पॉल रड और जेक ब्लैक स्टारर फिल्म कॉम्पिटीशन को कड़ा कर सकती है। सोनी पिक्चर्स ने फिल्म का हॉलीडे स्पेशल ट्रेलर जारी किया है।
हॉलीवुड फिल्म अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जा रही है।

