मुंबई। Upcoming Mega Clashes 2025: साल आधा बीत चुका है और फर्स्ट हाफ में बहुत कम फिल्में ऐसी आईं, जिन्होंने दर्शकों को इम्प्रेस किया हो। फिल्में वैसे ही नहीं चल रही हैं, रही सही कसर बॉक्स ऑफिस क्लैश पूरी कर देते हैं। बहुत कम बार ऐसा हुआ है कि दो बड़ी फिल्में टकराई हों और दोनों सफल रही हों।
बिजनेस की हालत देखते हुए निर्माता रिलीज डेट बेहद सतर्कता के साथ चुन रहे हैं। मगर, जब इतनी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हों तो कहां तक बचेंगे। अगर, हिंदी फिल्में एक-दूसरे से बच भी गईं तो कोई साउथ या हॉलीवुड की बड़ी फिल्म आकर खेल बिगाड़ देती है।
ताजा मिसाल, जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ और सुपरमैन हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्मों के कारोबार में बड़ी सेंध लगाई है। दूसरे हाफ में तो ऐसे कई क्लैश होने जा रहे हैं। अभी तक घोषित रिलीज डेट्स के अनुसार, जुलाई से दिसम्बर तक हर महीने कम से कम एक बड़ा क्लैश बॉक्स ऑफिस पर होगा।
25 जुलाई: Son Of Sardaar 2 VS Fantastic Four
अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 जुलाई की सबसे बड़ी रिलीज है। एक सफल एक्शन कॉमेडी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म होने के कारण सन ऑफ सरदार 2 से ट्रेड को काफी उम्मीदें हैं। वैसे भी, अजय देवगन की पिछली फिल्म रेड 2 सफल रही है। ऐसे में सन ऑफ सरदार 2 बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल हो गई है।
यह भी पढ़ें: Upcoming 15 Most Awaited Movies: 2025 की दूसरी छमाही में आ रहीं ये धुरंधर फिल्में, क्या टूटेगा छावा का रिकॉर्ड?
सन ऑफ सरदार 2 का सामना हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म फैंटास्टिक फोर से होगा, जो देश में बड़े पैमाने पर कई भाषाओं में रिलीज होगी। पैड्रो पास्कल और वनेसा किर्बी अभिनीत फिल्म रीबूट है। इस वक्त किसी भी हॉलीवुड फिल्म को हल्के में नहीं लिया जा सकता, लिहाजा फैंटास्टिक फोर को तगड़ा प्रतिस्पर्द्धी मानना होगा।
14 अगस्त: War 2 VS Coolie
साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर लीड रोल्स में हैं। इन दोनों की टक्कर अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म का हाइलाइट है। इस मेगा बजट और प्रोडक्शन वाली फिल्म से उम्मीदें आसमान छू रही हैं।
वॉर 2 में ऋतिक और जूनियर एनटीआर की टक्कर होगी तो इन दोनों को टक्कर देने खुद थलाइवा आ रहे हैं। रजनीकांत की फिल्म कुली वॉर 2 के साथ रिलीज होगी। कुली वैसे तो तमिल फिल्म है, मगर यह पैन इंडिया रिलीज हो रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों का वॉर इंटेंस हो सकता है। कुली में आमिर खान भी एक खास रोल में दिखेंगे।
5 सितम्बर: Baaghi 4 VS The Bengal Files
टाइगर श्रॉफ की बागी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म से बड़ी अपेक्षाएं हैं। बागी सफल फ्रेंचाइजी रही है। इस बार टाइगर के साथ संजय दत्त भी फिल्म का हिस्सा हैं। ऐसे में यह फ्रेंचाइजी और बड़ी हो गई है।
विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स वैसे तो एक विचारोत्तेजक थ्रिलर है, मगर द कश्मीर फाइल्स की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। विवेक फिल्म के लिए अभी से जमीन बनाने में जुट गये हैं।
2 अक्टूबर: SSKTK VS Kantara Chapter-1 VS Ikkis
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की नई रिलीज डेट आज (14 जुलाई) को बताई गई है। पिछले साल जब इस फिल्म की घोषणा की गई थी, तब रिलीज डेट 18 अप्रैल 2025 थी।
अब 2 अक्टूबर रिलीज डेट होने से इसकी सीधी टक्कर कांतारा चैप्टर-1 से हो रही है।

ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 इस साल की बहुप्रतीक्षित साउथ फिल्मों में शामिल है, जो पैन इंडिया रिलीज होगी। 2022 में आई कांतारा बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी, इसलिए कांतारा चैप्टर-1 बॉक्स ऑफिस पर कड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
श्रीराम राघवन निर्देशित इक्कीस में धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है। अगर, यह भी 2 अक्टूबर को रिलीज होगी तो सरप्राइज दे सकती है।
दिवाली: Thama VS Kartik Aaryan Film
थामा, दिनेश विजन के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म है। स्त्री 2 की ऐतिहासिक सफलता के बाद दिनेश के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अहमियत बढ़ गई है, लिहाजा थामा किसी भी फिल्म के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। वैसे भी, फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे अभिनेता हैं।
थामा के सामने कार्तिक आर्यन की अनाम फिल्म है, जो इंटेंस म्यूजिकल रोमांस ड्रामा है। अनुराग बसु ने फिल्म का निर्देशन किया है और संगीत प्रीतम ने दिया है। श्रीलीला फिल्म की लीडिंग लेडी है। दिवाली पर यह टक्कर दिलचल्प होने वाली है।

5 दिसम्बर: The RajaSaab VS Dhurandhar VS Shahid Kapoor Film
दिसम्बर में तो और बुरा हाल होने वाला है। महीने के पहले शुक्रवार को प्रभास की पैन इंडिया हॉरर कॉमेडी द राजा साब आ रही है, जिसमें संजय दत्त विलेन के रोल में हैं। बाहुबली के बाद प्रभास ने उत्तर भारत में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है, जिससे उनकी फिल्म हिंदी फिल्मों के लिए चुनौती बनने लगी हैं।
द राजा साब के सामने होगी रणवीर सिंह की धुरंधर, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में भी संजय दत्त एक खास रोल में दिखेंगे। रणवीर की यह फिल्म दिसम्बर की मेगा रिलीज फिल्मों में शामिल है।
यह भी पढ़ें: Bollywood Meets South: हिंदी फिल्मों में दिखेंगे साउथ के ये कलाकार, साउथ मूवीज में लगेगा बॉलीवुड का तड़का
इन दोनों की टक्कर में तड़का लगाने आ रही है विशाल भारद्वाज की अनाम फिल्म, जिसमें शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी और दिशा पाटनी अहम किरदारों में हैं। विशाल और शाहिद की जुगलबंदी बड़ा खेल कर सकती है।
एक हफ्ते के अंतर पर आएंगी ये फिल्में
ये तो रही बात उन फिल्मों की, जो एक ही दिन रिलीज होंगी। सेकंड हाफ में कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो एक तारीख को रिलीज तो नहीं होंगी, मगर उनके बीच अंतर कम है। कई बार यह भी देखा गया है कि अगले हफ्ते में किसी अहम फिल्म के आते ही पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म के कलेक्शंस प्रभावित होने लगते हैं।
7 नवम्बर
एक दिन
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और साई पल्लवी इस फिल्म में लीड रोल्स में हैं। रामायण से पहले साई का यह बॉलीवुड डेब्यू होगा।
14 नवम्बर
दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन की इस साल चौथी रिलीज होगी, जो उनकी हिट फिल्म का सीक्वल है। यह रोमांटिक कॉमेडी एक दिन के लिए खतरा साबित हो सकती है।
21 नवम्बर
120 बहादुर
फरहान अख्तर की यह वॉर फिल्म परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह की सच्ची कहानी पर बनी है। फरहान किरदार में जान डालने के लिए जाने जाते हैं। पासा सही पड़ा तो वॉर फिल्म दे दे प्यार 2 के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।
28 नवम्बर
तेरे इश्क में
आनंद एल राय निर्देशित फिल्म में धनुष और कृति सेनन पहली बार साथ आ रहे हैं। यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। आनंद और धनुष का कॉम्बिनेशन बेहद मजबूत है, जो बॉक्स ऑफिस की समीकरण बदलने की कुव्वत रखता है। ऐसे में 120 बहादुर को तगड़ी चुनौती मिलेगी।
19 दिसम्बर
अवतार
दुनियाभर में कमाई से तहलका मचाने वाली साइ फाइ फ्रेंचाइजी अवतार की तीसरी फिल्म अवतार फायर एंड एश इस साल की बहुप्रतीक्षित हॉलीवुड फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म की लोकप्रियता के चलते 19 दिसम्बर को कोई हिंदी फिल्म इसके सामने रिलीज नहीं होगी।
25 दिसम्बर
अल्फा
अवतार फायर एंड एश के 6 दिन बाद क्रिसमस के मौके पर आलिया भट्ट की स्पाइ फिल्म अल्फा आएगी। यशराज बैनर निर्मित यह फिल्म स्पाइ यूनिवर्स की पहली महिला प्रधान फिल्म है। फिल्म मे शरवरी वाघ आलिया के साथ नजर आएंगी।