War 2 Box Office Day 4: हिंदी वर्जन के भरोसे खिंच रही ‘वॉर 2’ की गाड़ी, तेलुगु में काम नहीं आ रहा NTR जूनियर का स्टारडम

War 2 box office collection day 4. Photo- X

मुंबई। War 2 Box Office Day 4: ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर की फिल्म वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर उस गति से नहीं दौड़ रही, जिसकी इस सितारों से सजी और एक्शन से भरी फिल्म से उम्मीद थी। वॉर 2 इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल थी, मगर ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने वो पेस नहीं पकड़ा, जिससे इस फिल्म की विशालता और भव्यता जस्टिफाई हो।

वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ एनटीआर जूनियर को पैरेलल लीड रोल में लिया गया, मगर एनटीआर तेलुगु के दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पा रहे। पहले दिन के बाद तेलुगु वर्जन के कलेक्शंस लगातार नीचे गिर रहे हैं, जबकि फिल्म को हॉलीडे का लम्बा ओपनिंग वीकेंड मिला है।

14 अगस्त (गुरुवार) को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज हुई फिल्म चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 174.75 करोड़ नेट कर चुकी है, जिसमें से 126 करोड़ हिंदी, 47.55 करोड़ तेलुगु और सिर्फ 1.20 करोड़ रुपये तमिल से आये हैं।

तेलुगु में नहीं चल रहा एनटीआर जूनियर का जादू

अब अगर, चार दिनों में फिल्म की अलग-अलग भाषाओं में कमाई का विश्लेषण करें तो सारा दारोमदार हिंदी और ऋतिक की स्टार पावर पर ही महसूस होता है, क्योंकि तेलुगु में एनटीआर जूनियर का जादू नहीं चल रहा। वहीं, तमिल में रजनीकांत की कुली ने वॉर 2 की बैंड बजा रखी है।

आगे बढ़ने से पहले नीचे दी गई टेबल में हर दिन की भाषावार कमाई पर गौर कीजिए:

यह भी पढ़ें: Coolie Box Office Day 1: पहले दिन कुली की आंधी! दुनियाभर में 151 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन के साथ सबसे बड़ी तमिल फिल्म

Week-1हिंदीतेलुगुतमिलनेट
Day 1 (गुरुवार)29 करोड़22.75 करोड़25 लाख52 करोड़
Day 2 (शुक्रवार)44.50 करोड़12.50 करोड़35 लाख57.35 करोड़
Day 3 (शनिवार)26 करोड़6.95 करोड़30 लाख33.25 करोड़
Day 4 (रविवार)26.50 करोड़5.35 करोड़30 लाख32.15 करोड़
कुल नेट कलेक्शन126 करोड़47.55 करोड़1.20 करोड़174.75 करोड़

टेबल से स्पष्ट है कि वॉर 2 ने पहले दिन 52 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जिसमें से हिंदी वर्जन ने 29 करोड़ और तेलुगु वर्जन ने 22.75 करोड़ जुटाये। यहां हम तमिल वर्जन की बात नहीं करेंगे, क्योंकि वहां का योगदान लगभग नगण्य है।

अगले दिन शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने के कारण हिंदी में वॉर 2 के कलेक्शंस में जबरदस्त उछाल आया, मगर तेलुगु के कलेक्शंस तेजी से गिर गये, नतीजतन फिल्म दूसरे दिन सिर्फ 57.35 करोड़ कर सकी, जो पहले दिन के मुकाबले लगभग 10 फीसदी ही अधिक है।

गौरतलब है कि दूसरे दिन हिंदी वर्जन ने 44.50 करोड़ जोड़े, जबकि तेलुगु को सिर्फ 12.50 करोड़ मिले। ऐसा लगता है कि एनटीआर जूनियर का जादू तेलुगु भाषी इलाकों में नहीं चल रहा, क्योंकि तीसरे दिन शनिवार को फिल्म के तेलुगु वर्जन के कलेक्शंस 50 फीसदी गिर गये।

शनिवार को फिल्म के हिंदी वर्जन ने 26 करोड़ बटोरे, जबकि तेलुगु के कलेकशंस 6.95 करोड़ ही रह गये। रविवार को फिल्म ने सभी भाशाओं में 32.15 करोड़ नेट जमा किये, जिसमें से सबसे बड़ा हिस्सा हिंदी का ही था, जिसने 26.50 करोड़ जुटाये। वहीं, तेलुगु की कमाई 5.35 करोड़ रह गई।

रविवार को हिंदी में 100 करोड़ का पड़ाव पार

वॉर 2 ने चार दिन लम्बे ओपनिंग वीकेंड में 126 करोड़ का नेट कलेक्शन सिर्फ हिंदी में किया है। इस साल रिलीज हुई फिल्मों में वॉर 2 सिर्फ चार दिनों में टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रही है।

1- छावा- 600.10 करोड़

2- सैयारा- 332 करोड़

3- हाउसफुल 4- 200 करोड़

4- रेड 3- 178 करोड़

5- सितारे जमीन पर- 165 करोड़

6- महावतार नरसिम्हा- 155 करोड़

7- स्काय फोर्स- 131 करोड़

8- वॉर 2- 126 करोड़

9- सिकंदर- 103 करोड़

10- केसरी चैप्टर 2 – 93 करोड़

(Disclaimer: विश्लेषण के लिए बॉक्स ऑफिस के सभी आंकड़े सैकनिल्क बेवसाइट से लिये गये हैं। सिंसियर्ली सिनेमा इनकी सच्चाई के लिए जिम्मेदार नहीं है। इनमें फेरबदल हो सकता है)