Amitabh Bachchan: कौन चला रहा अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया एकाउंट? ट्रोल्स को दिये इन जवाबों से उठा सवाल

Amitabh Bachchan trolls back the trolls. Photo- Instagram

मुंबई। Amitabh Bachchan: पिछले कुछ दिनों से अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया में फायर मोड में हैं। आम तौर पर ट्रोल्स की टिप्पणियों पर चुप रहने वाले बिग बी आजकल पटक-पटक कर धो रहे हैं।

बिग बी की सोशल मीडिया पोस्ट्स में आये इस बदलाव को देखकर जहन में अनायास सवाल उठता है कि अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स अमिताभ बच्चन खुद चला रहे हैं या किस और को जिम्मेदारी दे दी है। चलिए, देखते हैं अमिताभ की वो पोस्ट, जिनकी वजह से उठ रहे सवाल।

अभिषेक का प्रशंसक हूं तो???Amitabh Bachchan

सोमवार को अमिताभ बच्चन ने फेसबुक दो तस्वीरें पोस्ट कीं। भारी भीड़ के सामने अमिताभ हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं। तस्वीरें देखकर आप समझ गये होंगे कि ये हर रविवार उनके जुहू स्थित बंगले के बाहर लगने वाली प्रशंसकों की भीड़ की हैं।

इन तस्वीरों के साथ अमिताभ ने कैप्शन लिखा है- जी हां मैं प्रशंसा करता हूं अभिषेक की। तो???” बिग बी के इस कमेंट के पीछे अमिताभ बच्चन की ढेरों पोस्ट पर आने वाले कमेंट्स हैं।

जब भी अभिषेक की कोई फिल्म आने वाली होती है, अमिताभ किसी सच्चे प्रशंसक की तरह अभिषेक के लिए कई पोस्ट लिखते हैं। उनकी इस अतिरेकता पर कुछ यूजर्स टिप्पणी भी करते हैं। उन्हें ही जवाब देने के लिए बिग बी ने जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: यूजर ने कहा- ‘फोन पर बोलना बंद करो’, बिग बी ने ट्रोल को दिया जवाब- सरकार को बोलो…

फेसबुक से एक्स तक… ट्रोल्स को बिग बी ने खदेड़ा

अमिताभ की इस पोस्ट पर हजारों कमेंट्स आये हैं। कमाल की बात बिग ने कई के जवाब भी दिये हैंं। उमेश कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- शाह रुख का बेटा उनका 10 फीसदी नहीं, तेंदुलकर का बेटा उनका 10 फीसदी नहीं, गावस्कर का बेटा उनका 10 फीसदी नहीं, अंबानी का बेटा उनका 10 फीसदी नहीं तो हम अमिताभ बच्चन जी से उम्मीद क्यों करें कि उनका बेटा उनका शत-प्रतिशत हो? लीजेंड्स सदियों में पैदा होते हैं।

यूजर ने सम्भवत: ये टिप्पणी अमिताभ के महिमामंडन के लिए की थी, मगर एंग्री ओल्डमैन बन चुके बिग बी ने पलटकर पूछा- आप अपने पिता के कितने पर्सेंट हैं???

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan On Operation Sindoor: ‘मांगती सिंदूर दुनिया’, पहलगाम आतंकी हमले के 18 दिन बाद X पर बिग बी की पहली पोस्ट

नजारा, एक्स पर भी ऐसा ही दिखा। अमिताभ ने एक्स पर लिखा जी हां, मैं भी एक प्रशंसक हूं तो??? इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया। कुछ ने तारीफ तो कुछ ट्रोल किया।

नीचे दिये गये स्क्रीनशॉट्स में बिग बी के जवाब पढ़िए, आपको अंदाजा हो जाएगा कि अमिताभ ट्रोल बैक करने में पीछे नहीं हैं। एक यूजर के जहन में यह सवाल उठा भी कि एक्स पर पोस्ट बिग बी खुद लिखते हैं या कोई और? अमिताभ ने इस शंका का समाधान खुद कर दिया।

बहरहाल, अमिताभ बच्चन की पोस्ट्स सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं और फैंस को उनके तेवर पसंद आ रहे हैं। बिग बी इन दिनों अभिषेक की फिल्म कालीधर लापता को अपने एक्स एकाउंट से प्रमोट कर रहे हैं, जो जी5 पर आने वाली है।