Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा की भावुक पोस्ट- तुम्हारे आंसू…

Aushka Sharma's emotional post on Virat Kohli's retirement. Photo- Instagram

मुंबई। Virat Kohli Retirement: लीजेंड्री क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की अचानक घोषणा करके फैंस को चौंका दिया। विराट टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। वो चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं।

उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाये हैं और कैप्टन के तौर पर 68 में से 40 मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। कोहली के रिटायरमेंट के एलान पर उनके साथी क्रिकेटर, सीनियर क्रिकेटर, कोच और करोड़ों चाहने वाले प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

‘मुझे याद हैं तुम्हारे आंसू’

विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी एक इमोशनल पोस्ट लिखकर क्रिकेट में उनके योगदान को रेखांकित किया है। अनुष्का लिखती हैं- वे सब रिकॉर्ड्स और अहम पड़ावों की बात करेंगे, लेकिन मुझे याद रहेंगे वे आंसू, जो तुमने कभी नहीं दिखाए।

वे लड़ाइयां, जो किसी ने नहीं देखीं और वह अटूट प्यार जो तुमने इस खेल के फॉरमेट को दिया। मैं जानती हूं कि इस सबने तुमसे कितना लिया है। हर टेस्ट सीरीज के बाद, तुम थोड़ा और समझदार, थोड़ा और विनम्र होकर लौटे और तुम्हें इस सबके जरिए निखरते हुए देखना मेरा सौभाग्य रहा।

किसी तरह, मैंने हमेशा कल्पना की थी कि तुम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को सफेद जर्सी में अलविदा कहोगे, लेकिन तुमने हमेशा अपने दिल की सुनी और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं, मेरे प्यार, तुम इस अलविदा के हर हिस्से के हकदार हो।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan On Operation Sindoor: ‘मांगती सिंदूर दुनिया’, पहलगाम आतंकी हमले के 18 दिन बाद X पर बिग बी की पहली पोस्ट

इंस्टाग्राम पर विराट ने किया संन्यास का एलान

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा- ”टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो गए हैं। ईमानदारी से कहूं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉरमेट मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा। इसने मुझे परखा, मुझे गढ़ा और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जो मैं जीवन भर साथ रखूंगा।

सफेद जर्सी में खेलना कहीं ना कहीं बेहद निजी एहसास है। चुपचाप की गई मेहनत, लंबे दिन, वे छोटे-छोटे पल, जो कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।”

विराट आगे लिखते हैं- ”इस फॉरमेट से विदा लेना आसान नहीं है, लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सब कुछ दे दिया और इसने मुझे उससे कहीं ज्यादा दिया, जितना मैं उम्मीद कर सकता था।

मैं एक आभारी दिल के साथ विदा ले रहा हूं, इस खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर उस व्यक्ति के लिए, जिसने मुझे इस सफर में देखा और महसूस कराया।

मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कान के साथ याद करूंगा।”