मुंबई। Babil Khan Video Controversy Explainer: हाल ही में दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे और उभरते हुए अभिनेता बाबिल खान एक भावनात्मक वीडियो के कारण सुर्खियों में आए, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। 4 मई को वायरल हुए वीडियो में बाबिल को रोते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री की आलोचना करते हुए दिखाया गया है।
इस घटना ने ना केवल प्रशंसकों को चिंतित किया, बल्कि बॉलीवुड के कई सितारों और मीडिया का ध्यान भी आकर्षित किया। इस रिपोर्ट में इस विवाद के सभी पहलुओं को विस्तार से समझाया गया है।
कैसे हुई विवाद की शुरुआत?
रविवार को रेडिट पर एक गॉसिप एकाउंट से बाबिल का वीडियो पोस्ट किया गया था। दावा किया गया था कि बाबिल ने यह वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपलोड किया था और कुछ ही देर बाद डिलीट भी कर दिया। इस वीडियो में बाबिल बेहद खराब हालत में नजर आ रहे हैं।
बाल और दाढ़ी बड़े हुए हैं। वो फूट-फूटकर रो रहे हैं और बॉलीवुड के साथ अपने कुछ कुलीग्स को कोस रहे हैं। वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड को ‘बेहद गंदा’ और ‘नकली’ करार दिया, साथ ही अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और गायक अरिजीत सिंह का नाम लिया।
यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap In Dacoit: बॉलीवुड से मोहभंग, दक्षिण से ‘अनुराग’! डकैत से करेंगे तेलुगु डेब्यू
His PR is gonna have a hard time tomorrow
byu/Anxious_Scratch2449 inBollyBlindsNGossip
उनके इस बयान को कुछ लोगों ने आलोचना के रूप में लिया, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया, जिससे प्रशंसकों में उनकी मानसिक स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई। हालांकि, बाबिल का इंस्टाग्राम एकाउंट अब एक्टिवेट हो गया है।
परिवार और टीम का बयान
विवाद (Babil Khan Video Controversy Explainer) के बढ़ने के बाद बाबिल के परिवार और उनकी टीम की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया। बयान में कहा गया कि वीडियो को ‘गलत समझा गया’ और ‘संदर्भ से बाहर’ लिया गया।
उनकी मां, सुतापा सिकदर ने इंस्टाग्राम पर इस बयान को साझा करते हुए लिखा कि बाबिल ने जिन सितारों का नाम लिया। वे उनके लिए प्रेरणा और प्रशंसा के स्रोत हैं। बयान में यह भी उल्लेख किया गया कि बाबिल पिछले कुछ वर्षों से अपनी मानसिक स्वास्थ्य यात्रा के बारे में खुलकर बात करते रहे हैं और यह उनके लिए एक मुश्किल दिन था।
परिवार ने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि बाबिल सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे।

बॉलीवुड सितारों का समर्थन
बाबिल के वीडियो के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने उनका समर्थन किया। अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘बाबिल के लिए सिर्फ प्यार और सकारात्मक ऊर्जा।’ सिद्धांत चतुर्वेदी ने ट्रोल्स की आलोचना करते हुए कहा कि बाबिल का वीडियो गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया।
राघव जुयाल ने भी बाबिल को परिवार जैसा बताते हुए उनका साथ दिया। इन सितारों ने बाबिल के परिवार के बयान को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसे प्रशंसकों ने सराहा।
यह भी पढ़ें: Logout Review: 49 मिलियन फॉलोअर्स पर अटके अमिताभ बच्चन को देखनी चाहिए बाबिल की फिल्म ‘लॉगआउट’

साई राजेश के साथ तनाव
विवाद ने तब नया मोड़ लिया, जब तेलुगु फिल्म ‘बेबी’ के निर्देशक साई राजेश ने बाबिल की टीम के बयान पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बयान में केवल कुछ चुनिंदा नामों का उल्लेख किया गया, जिसे उन्होंने अपमानजनक माना।
जवाब में बाबिल ने भावुक होकर लिखा कि उन्होंने साई राजेश की फिल्म के लिए ‘दो साल दिए’ और ‘अपनी कलाई काट ली’ थी। बाद में बाबिल ने यह कमेंट डिलीट कर दिया, लेकिन इससे विवाद और गहरा गया।
बाबिल का करियर
बाबिल ने 2022 में आई फिल्म कला से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो नेटफ्लिक्स पर आई थी। 2023 में उनकी दूसरी फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान रिलीज हुई थी, जो नेटफ्लिक्स पर ही आई थी। बाबिल की आखिरी फिल्म लॉगआउट है, जो जी5 पर रिलीज हुई थी।
बाबिल 2023 में प्राइम वीडियो की वेब सीरीज द रेलवे मेन मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा थे और उन्हें अभिनय के लिए खूब तारीफें मिली थीं।