The Bads Of Bollywood: समीर वानखेड़े की मान-हानि याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स को जारी किया नोटिस

Delhi Hugh Court issues notice. Photo- X

मुंबई। The Bads Of Bollywood Case: भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी और पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने वेब सीरीज ‘द बैस्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

इस सीरीज को आर्यन खान द्वारा निर्देशित किया गया है और इसे शाह रुख खान तथा गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। कोर्ट ने बुधवार को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स, एक्स, गूगल और मेटा प्लेटफॉर्म्स को समन जारी किया है।

सात दिनों में देना होगा जवाब

जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रतिवादियों को सात दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर, 2025 को होगी।

कोर्ट ने वेबसाइटों और सोशल मीडिया से कथित मानहानिकारक सामग्री हटाने की अंतरिम याचिका पर कोई आदेश नहीं दिया। सुनवाई के दौरान जज ने टिप्पणी की कि मामले के व्यापक प्रभाव हो सकते हैं और प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है।

वानखेड़े के वकील संदीप सेठी ने सीरीज की सामग्री को ‘शॉकिंग’ बताया और अपने क्लाइंट के ऑनलाइन ट्रोलिंग का जिक्र किया।

यह भी पढ़ें: The Bads Of Bollywood के निर्माताओं के खिलाफ पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने किया मानहानि का मुकदमा

स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग

वानखेड़े ने सीरीज के स्ट्रीमिंग और वितरण पर स्थायी निषेधाज्ञा मांगी है, साथ ही सामग्री को मानहानिकारक घोषित करने की मांग की है। उन्होंने 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है, जिसे वे टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल को कैंसर मरीजों के इलाज के लिए दान करना चाहते हैं।

यह मामला बॉलीवुड और कानून प्रवर्तन के बीच टकराव को उजागर करता है तथा सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। वानखेड़े ने शाह रुख खान और आर्यन खान से पूछा है कि क्या वे उनकी पत्नी और बहन को ट्रोल करने वाले पोस्ट का बचाव कर रहे हैं।

मामले की पृष्ठभूमि

यह विवाद 2021 के क्रूज शिप ड्रग्स मामले से जुड़ा है, जिसमें समीर वानखेड़े ने एनसीबी की अगुवाई में छापेमारी की थी और शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। बाद में 2022 में आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी गई, क्योंकि एनसीबी ने कहा कि उनके पास कोई ड्रग्स नहीं मिला।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मई 2023 में वानखेड़े पर शाह रुख खान से 25 करोड़ रुपये की उगाही की कोशिश का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया, जिसे वानखेड़े ने राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है।

वानखेड़े का दावा है कि सीरीज में उन्हें और उनकी पत्नी को ट्रोल किया जा रहा है तथा यह कानून प्रवर्तन एजेंसियों की छवि को खराब करती है। उन्होंने कहा कि सीरीज जानबूझकर उनके खिलाफ पूर्वाग्रहपूर्ण तरीके से बनाई गई है, खासकर जब आर्यन खान से जुड़े मामले अभी बॉम्बे हाई कोर्ट और एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट में लंबित हैं।

एक विशेष दृश्य में एक किरदार ‘सत्यमेव जयते’ का जाप करने के बाद अश्लील इशारा (मिडिल फिंगर दिखाना) करता है, जिसे वानखेड़े ने राष्ट्रीय सम्मान का अपमान अधिनियम, 1971 का उल्लंघन बताया है।

इसके अलावा, सीरीज सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करती है, क्योंकि इसमें अश्लील और आक्रामक सामग्री से राष्ट्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है।