मुंबई। Dharmendra Health Update: शुक्रवार शाम हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र को लेकर एक खबर आई, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल लिया। धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, सूत्रों के हवाले से आईं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिग्गज अभिनेता रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।
चेकअप के लिए हुए भर्ती
धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा के लिविंग लीजेंड हैं, जो 6 दशक से ज्यादा सिनेमा इंडस्ट्री में गुजार चुके हैं। अपने करियर में धर्मेंद्र ने कई हिट और ब्लॉक बस्टर फिल्में दी हैं। 8 दिसम्बर को उम्र का 90वां पड़ाव छूने जा रहे धर्मेंद्र अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं।
दुनियाभर में उनके करोड़ों प्रशंसक हैं, जो अपने चहेते हीरो को लेकर एक-एक खबर पर नजर रखते हैं। शुक्रवार को जैसे ही धर्मेंद्र को लेकर खबर आई, उनके फैंस चिंतित हो गये। हालांकि, अब इसको लेकर अपडेट आया है कि वेटरन एक्टर को रुटीन चेकअप के लिए भर्ती करवाया गया है।
कैसी है धर्मेंद्र की सेहत?
हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्र के हवाले से बताया कि धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल में हैं, मगर चिंता की कोई बात नहीं है। उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। रुटीन चेकअप और मेडिकल टेस्ट के लिए वो अक्सर अस्पताल जाते हैं। इस बार भी इसी के लिए अस्पताल गये हैं। ऐसा लगता है कि किसी ने उन्हें वहां देख लिया और खबर फैल गई।
एक अन्य सूत्र के हवाले से बताया गया कि यह धर्मेंद्र का ही फैसला है कि सारे टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल में ही रहें, ताकि बार-बार आना-जाना ना पड़े। उम्र के लिहाज से ज्यादा सफर करना भी थकाने वाला हो सकता है।
सनी और बॉबी अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, मगर लगातार उनकी नजर धर्मेंद्र पर बनी हुई है और मेडिकल टेस्ट का अपडेट ले रहे हैं।
हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि उन्हें सांस की तकलीफ के चलते आइसीयू में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, उनकी स्थिति अच्छी है।
इक्कीस में आएंगे नजर
धर्मेंद्र इस उम्र में भी फिल्मों में सक्रिय हैं। दिसम्बर में रिलीज हो रही श्रीराम राघवन निर्देशित इक्कीस में वो अहम किरदार में नजर आएंगे। परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी पर बनी फिल्म में धर्मेंद्र उनके पिता बने हैं। शहीद अरुण खेत्रपाल के रोल में अगस्त्य नंदा हैं। फिल्म में जयदीप अहलावत भी एक खास भूमिका में होंगे।

