मुंबई। Dharmendra’s 90th Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का निधन 24 नवम्बर को हो गया था। आज 8 दिसम्बर को उनका 90वां जन्म-दिवस है। धर्मेंद्र के जाने के बाद उनका यह पहला जन्म-दिवस है, जिसे अब जयंती यानी बर्थ एनिवर्सरी कहा जा रहा है।
धर्मेंद्र की जयंती ने एक बार फिर उनके परिवार और चाहने वालों को गमगीन कर दिया है। यादों का कारवां लौट आया है और वेटरन एक्टर को सभी अपने-अपने तरीके से याद कर रहे हैं।
हेमा मालिनी ने लिखा भावुक नोट
हेमा मालिनी ने एक्स पर धर्मेंद्र के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करके भावुक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने वेटरन एक्टर के साथ अपने पुराने दिनों को याद किया। हेमा ने लिखा- धरम जी, मेरे प्यार दिल, जन्मदिन मुबारक। तुम्हें मेरा दिल तोड़े हुए दो हफ्ते से ज्यादा गुजर चुके हैं। धीरे-धीरे खुद को बटोर रही हूं और फिर जीवन का निर्माण करने की कोशिश कर रही हूं। मैं जानती हूं कि तुम सदा रूह बनकर मेरे पास रहोगे।
हमने साथ में जो खूबसूरत जिंदगी बिताई है, उसकी यादें कभी मिटाई नहीं जा सकतीं। उनके बारे में बस याद करके मुझे शांति और खुशी मिलती है। हमने साथ में जो साल बिताये, उनके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। हमारी दोनों बेटियों के लिए भगवान का आभार है, जो हमारे एक-दूसरे के लिए प्यार को पुख्ता करती हैं।
तुम्हारे जन्मदिन पर मेरी दुआएं हैं कि ईश्वर तुम्हें चिर-शांति और खुशी प्रदान करें, जिसके तुम हकदार हो। मेरे प्यार, तुम्हें जन्मदिन की बधाई।
यह भी पढ़ें: Dharmendra: अपने ‘वीरू’ को याद कर भावुक हुए ‘जय’ अमिताभ बच्चन, बोले- ‘दुनिया बदलती रही, नहीं बदले धर्मेंद्र’
सनी ने शेयर किया धर्मेंद्र का वीडियो
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र का थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वेटरन एक्टर वादियों को निहार रहे हैं। सनी पूछते हैं- पापा, आप एंजॉय कर रहे हैं। धर्मेंद्र मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं- हां, मेरे बेटे, मैं एंजॉय कर रहा हूं। इसके साथ सनी ने लिखा- आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं। लव यू पापा। मिस यू।

एशा देओल ने पापा के नाम लिखा खत
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल ने इंस्टाग्राम पर वेटरन एक्टर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करके एक भावुक खत लिखा, जिसमें कहा है- मेरे प्यारे पापा के लिए, हमारा समझौता और सबसे मजबूत बॉन्ड है कि हम चाहे स्वर्ग में रहें या धरती पर, हम साथ रहेंगे। फिलहाल, मैंने आपको अपने दिल में हिफाजत के साथ बसा लिया है, ताकि बची हुई जिंदगी में मैं जहां जाऊं, आप मेरे साथ रहें।
वो करिश्माई कीमती यादें… जीवन की शिक्षाएं। मार्गदर्शन। गर्मजोशी। बेशर्त प्यार। गरिमा और शक्ति। आपने मुझे सब कुछ दिया, जो कोई मुझसे नहीं छीन सकता। आपको बुरी तरह मिस कर रही हूं। आपकी वो गर्माहट से भरे हग, जो किसी गर्म चादर की तरह एहसास करवाते थे। आपके मुलायम मगर मजबूत हाथ पकड़ना। आपका मुझे नाम लेकर बुलाना और अंतहीन बातें करना। हंसी और शायरी।
आपका उसूल- हमेशा विनम्र बनो, खुश रहो और मजबूत रहो। मैं वादा करती हूं कि आपकी विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाऊंगी। कोशिश करूंगी कि आपकी विरासत उन लाखों लोगों तक पहुंचाऊं, जो मेरी तरह आपको प्यार करते हैं। आपसे प्यार करती हूं। आपकी प्यारी बेटी। आपकी एशा, आपकी बिट्टू।

अभय देओल ने शेयर की पुरानी तस्वीर
धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल ने धर्मेंद्र के साथ अपने बचपन की एक फोटो शेयर करके लिखा- 1985 या 86 की बात होगी। तभी मेरी डांट पड़ी थी और मैं नाराज था। उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया। मेरे पास बैठे और कहा- रोशनी की तरफ देखो और फोटोग्राफर से यह तस्वीर खिंचवाई।
मैं इस पल का फिर इंतजार कर रहा हूं कि आप मुझसे वो शब्द फिर कहें, जब भी मेरा वक्त आये।

धर्मेंद्र का निधन 24 नवम्बर को 89 वर्ष की आयु में हो गया। वो काफी बीमार थे। कुछ दिन अस्पताल में बिताने के बाद उन्हें घर पर ही बने आइसीयू सेटअप में रखा गया था। मगर, हिंदी सिनेमा के ही-मैन उम्र से हार गये। उसी दिन सादगी भरे अंदाज में धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
उनके निधन से पूरे देश में शोक छा गया था। गणमान्य लोगों से लेकर आम जनता ने अपने हीरो को याद किया। सोशल मीडिया में अभी तक धर्मेंद्र के जाने का गम मनाया जा रहा है और उनके फैंस लगातार उन्हें याद कर रहे हैं।

