Sachin Chandwade Death: ‘जामतारा 2’ के एक्टर का 25 साल की उम्र में निधन, पंखे से लटका मिला शव

Actor Sachin Chandwade dies by suicide. Photo- Instagram

मुंबई। Sachin Chandwade Death: मनोरंजन इंडस्ट्री से एक के बाद एक दुखद खबरें आ रही हैं। दिवाली पर वेटरन एक्टर असरानी के निधन की खबर आई, फिर वेटरन एड फिल्ममेकर पीयूष पांडेय और फिर दिग्गज अभिनेता सतीश शाह ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

अब खबर आ रही है कि उभरते हुए कलाकार सचिन चंदवड़े का आकस्मिक निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिन ने कथित तौर पर आत्महत्या की है। हालांकि, अभी इसके पीछे की वजह का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह खबर इसलिए सबसे ज्यादा झकझोरने वाली है, क्योंकि सचिन की उम्र महज 25 साल थी। सोशल मीडिया में फैंस और यूजर्स उनके निधन की खबर से स्तब्ध हैं।

कब और कैसे हुआ निधन?

पुलिस के अनुसार, सचिन को 23 अक्टूबर को उनके परोला (जलगांव) स्थित घर में पंखे से लटका पाया गया था। परिवार के सदस्यों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान 23 अक्टूबर की ही रात करीब 1:30 बजे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Satish Shah Death: दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के निधन से शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

कौन हैं सचिन चंदवाड़े?

25 साल के सचिन मराठी सिनेमा और ओटीटी की दुनिया में उभरते सितारे थे। सचिन ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करते हुए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।

उन्हें नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘जामताड़ा 2’ में भूमिका निभाने से पहचान मिली थी। इस सीरीज में उनके अभिनय को सराहना मिली थी और वे मराठी फिल्मों में भी सक्रिय थे।

सचिन की मराठी फिल्म असुरवन रिलीज होने वाली थी, जिसमें पूजा मोइली और अर्जिन ठाकरे भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका मोशन पोस्टर सचिन ने 21 अक्टूबर को साझा किया था।

एक्टर के परिवार में उनके माता-पिता और भाई-बहन हैं, जो इस घटना से सदमे में हैं। सचिन की मौत की खबर से उनके प्रशंसक और सहकर्मी सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इतनी कम उम्र में इतना बड़ा कदम, बहुत दुखद।”

सचिन की सुसाइड से मनोरंजन उद्योग में मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा फिर से तेज हो गई है।