मुंबई। Janhvi Kapoor On Physical Cheating: जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर ट्रेंड हो रही हैं और उनके ट्रेंड होने की वजह है प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाला काजोल और ट्विंकल खन्ना का शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल।
जाह्नवी इस शो में करण जौहर के साथ मेहमान बनीं और अवैध संबंधों को लेकर एक सवाल पर उन्होंने वो स्टैंड लिया, जिसकी उम्मीद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से कम ही रहती है।
इमोशनल चीटिंग VS फिजीकल चीटिंग
इस सेलिब्रिटी चैट शो में एक सेगमेंट ऐसा आता है, जिसमें मेहमानों से कुछ सवाल पूछे जाते हैं। उन्हें इन सवालों के स्पष्ट जवाब देने होते हैं कि पक्ष में हैं या विपक्ष में। अगर पक्ष में हैं तो हरी लाइट की तरफ खड़ा होना होता है और विपक्ष में हैं तो लाल लाइट की तरफ। मगर, तटस्थ नहीं रह सकते, यह इस सेगमेंट की शर्त है।
शो में जब करण जौहर और जाह्नवी कपूर इस सेगमेंट में पहुंचे तो उनके सामने सवाल आया- इमोशनल चीटिंग, फिजीकल चीटिंग से ज्यादा खराब है। यानी किसी के साथ अवैध रूप से शारीरिक संबंध बनाना उतना खराब नहीं, जितना कि भावनाओं से खेलना।
यह भी पढ़ें: OTT Releases (20-25 October): इस हफ्ते ओटीटी पर हॉलीवुड और साउथ का दबदबा, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट
इस सवाल के आते ही ट्विंकल, काजोल और करण बिना ज्यादा सोचे हरी लाइट के घेरे में खड़े हो गये, यानी उन्हें लगता है कि यह बात सही है। तीनों जाह्नवी को अपनी तरफ बुलाते हैं, मगर जाह्नवी कहती हैं कि दोनों ही खराब बातें हैं। कोई एक दूसरे से बेहतर कैसे हो सकती है।
जाह्नवी ने लिया तगड़ा स्टैंड
करण उन्हें कन्विंस करने के लिए कहते हैं कि अवैध शारीरिक संबंध बनाना डील ब्रेकर नहीं है। इस पर ट्विकंल कहती हैं- रात गई, बात गई। इस पर जाह्नवी अड़ जाती हैं कि राज जाकर बात नहीं जाती। जाह्नवी साफ कहती हैं कि यह डील ब्रेकर है।
जाह्नवी के स्टैंड को सोशल मीडिया में खूब सराहा जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि जाह्नवी ने वाकई में स्पाइन दिखाई है। शो का यह हिस्सा एक्स पर ट्रेंड हो रहा है।
जाह्नवी कपूर की फिल्मों की बात करें तो इस साल उनकी तीन फिल्में होमबाउंड, परम सुंदरी और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आईं। होमबाउंड, अगले साल ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री चुनी गई है।

