Donald Trump: कंगना रनौत ने डिलीट किया ट्वीट, एप्पल विवाद में अमेरिकी राष्ट्रपति को सुनाई थी खरी-खरी

Kangana Ranaut on Donald Trump. Photo- Instagram

मुंबई। Donald Trump: भारत के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद दोनों मुल्कों के बीच संघर्ष विराम से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लगातार चर्चा में हैं। उनके बयान लगातार ध्यान खींच रहे हैं।

भारत या पाकिस्तान से पहले ट्रम्प ने दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की घोषणा कर दी थी। उन्होंने बयान दिया था कि अगर युद्ध बंद नहीं होगा तो अमेरिका के साथ व्यापार नहीं होगा। इसके बाद भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम के लिए राजी हो गये।

ट्रम्प के इस बयान से देश में बवाल मच गया था। किसी की समझ में नहीं आया कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद में अचानक अमेरिका कैसे कूद पड़ा।

अब ट्रम्प के नये बयान ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है, जिसमें वो भारत में एप्पल प्रोडक्ट्स के निर्माण पर आपत्ति जताते नजर आ रहे हैं। बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने इसको लेकर ट्रम्प पर वार किया, मगर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोन आने के बाद कंगना ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।

क्या पीएम मोदी की लोकप्रियता से जलते हैं ट्रम्प?

कंगना ने एक्स पर पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की हाथ मिलाते हुए एक फोटो शेयर करके लिखा- यह प्यार खत्म होने की क्या वजह हो सकती है?

  1. वो अमेरिका के राष्ट्रपति हैं, लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले लीडर भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
  2. ट्रम्प का दूसरा कार्यकाल है, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री का तीसरा।
  3. इसमें कोई शक नहीं कि ट्रम्प अल्फा मेल हैं,लेकिन हमारे पीएम सब अल्फा मेल का बाप हैं।

आपको क्या लगता है- यह निजी जलन है या डिप्लोमैटिक असुरक्षा?

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Dance: वायरल वीडियो में मोर संग डांस करतीं BJP सांसद कंगना रनौत क्यों हो रही हैं ट्रोल? पाकिस्तान से जुड़ी है वजह

कंगना ने डिलीट की पोस्ट?

कंगना ने कुछ देर बाद अपनी पोस्ट डिलीट कर दी और इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई। कंगना ने लिखा- आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने मुझे कॉल किया और ट्वीट हटाने के लिए कहा, जो मैंने ट्रम्प के एप्पल सीईओ टिम कुक से भारत में निर्माण ना करने के संबंध में किया था।

मुझे खेद है कि मैंने, अपने बेहद निजी विचार पोस्ट किये। निर्देशों के अनुसार, मैंने इसे फौरन हटा दिया।

विवादित वीडियो में क्या बोले Donald Trump?

सोशल मीडिया में ट्रम्प (Donald Trump) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं- मैंने उनसे (टिम कुक) कहा, मैं आपके साथ अच्छा बर्ताव करता हूं। आप 500 बिलियन डॉलर ला रहे हैं, लेकिन मुझे पता चला है कि आप पूरे भारत में निर्माण कर रहे हैं।

मैं नहीं चाहता कि आप भारत में बनाएं। आप भारत में बना सकते हैं, अगर आपको भारत का ध्यान रखना चाहते हैं तो भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश है। इसलिए भारत में बेचना बहुत मुश्किल है।

डोनाल्ड ट्रम्प के इस बयान का मतलब यह निकाला जा रहा है कि वो नहीं चाहते कि एप्पल अपने उत्पादों का निर्माण भारत में करे। ट्रम्प एक तरफ भारत के साथ व्यापार की बात करते हैं और दूसरी तरफ भारत से व्यापार छीनने की धमकी देते हैं।

इसको लेकर सोशल मीडिया में बवाल मचा है, जिसके चलते ‘डोनाल्ड ट्रम्प’ एक्स पर ट्रेंड हो रहा है।

(नोट: कंगना रनौत द्वारा अपनी पोस्ट डिलीट करने के बाद इस खबर को अपडेट किया गया है)