मुंबई। Kangana Ranaut Dance: बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कंगना कहीं मोर के साथ डांस कर रही हैं तो कहीं उछलकर पेड़ से आम तोड़ रही हैं।
वीडियो में कंगना की अदाओं पर लोग फिदा हो रहे हैं, मगर कुछ लोग इस वीडियो के लिए कंगना को ट्रोल भी कर रहे हैं।
कंगना ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर 11 मई को पोस्ट किया था। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- जिंदा रहने के लिए सिर्फ एक चीज जरूरी है और वो है जिंदगी। उम्मीद है कि हम लोग सिर्फ जिंदा ना रहें, बल्कि इसे जियें।
वीडियो जयपुर के किसी पैलेस का बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
क्यों हो रही है कंगना रनौत की खिंचाई?
इस वीडियो में तीन बातें ध्यान खींच रही हैं- कंगना की चाल, उनकी साड़ी और वीडियो में इस्तेमाल किया गया गाना। कंगना की चाल और मोर के साथ उनके थिरकने पर फैंस खूब खुश हो रहे हैं। उनकी साड़ी की वजह से बुटीक की लॉटरी लग गई है, जैसा कंगना की इंस्टा स्टोरी बता रही है।

मगर, जिस बात पर लोग आपत्ति जता रहे हैं, वो है कंगना के वीडियो में लगा म्यूजिक। इसकी वजह है पाकिस्तान।
दरअसल, कंगना ने जो गाना ‘रांझया वे’ लगाया है, वो पाकिस्तान के मशहूर कव्वाली गायक जैन अली और जोहेब अली ने गाया है। इसी बात पर लोग कंगना की चुटकी ले रहे हैं। एक तरह एक्ट्रेस पाकिस्तान को कोसती हैं तो दूसरी तरफ वहां के गानों का इस्तेमाल खुद कर रही हैं।
इसको लेकर इंस्टाग्राम और एक्स पर कई यूजर्स ने कमेंट किये हैं। इनमें कुछ पाकिस्तानी यूजर्स भी हैं। एक ने तंज कसा- पाकिस्तान के प्रति शांति के लिए कंगना का पाकिस्तानी गाना लगाना अच्छा लगा।
पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस शिजा खान ने लिखा- तुम पाकिस्तान के लिए नफरत फैला रही है और रील में पाकिस्तानी गाना लगा रही हो? यह दोहरा चरित्र क्यों? कहना नहीं चाहिए, पर लगता है कि तुम पाकिस्तान से ऑब्सेस्ड हो।

एक्स पर भी कुछ यूजर्स ने कंगना के इस वीडियो में पाकिस्तानी गाना यूज करने पर ट्रोल किया है। खास बात यह है कि कंगना को ट्रोल करने वालों में भारत और पाकिस्तान, दोनों, देशों के यूजर्स शामिल हैं।
कौन हैं जैन अली और जोहेब अली?
जानकारी के मुताबिक, जैन अली और जोहेब अली पाकिस्तान के मशहूर कव्वाली गायक हैं, जो उस्ताद हाजी रहमत अली खान के पोते हैं। रहमत अली खान पाकिस्तान के जाने-माने फनकार रहे हैं, जिन्होंने 40 सालों तक लीजेंड्री कव्वाली और सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान के लिए हारमोनियम बजाया था।
जैन और जोहेब को कॉन्टिनेंट को सबसे युवा कव्वाली गायक माना जाता है। रांझया वे स्पोटिफाई की वायरल लिस्ट में शामिल है।

भारत में पाकिस्तानी कंटेंट पर है प्रतिबंध?
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर रोक लगा दी गई है। 8 मई को सूचना प्रसारण मंत्रालय ने सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए एडवायजरी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान से आने वाला सभी कंटेंट देश में चल रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से हटा दिया जाए।
इनमें फिल्में, गाने, पॉडकास्ट, वेब सीरीज और अन्य मीडिया कंटेंट शामिल है। हालांकि, पाकिस्तान के कई कलाकारों के गाने अभी भी भारत में विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। वहीं, रील्स में भी उनका उपयोग किया जा रहा है।