Sunjay Kapur Funeral: पिता के अंतिम संस्कार में भावुक हुए बेटे कियान, ढांढस बंधाती दिखीं करिश्मा कपूर

Sunjay Kapur's last rites performed in Delhi. Photo- Instagram

मुंबई। Sunjay Kapur Funeral: बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर का अंतिम संस्कार गुरुवार को दिल्ली में हुआ। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए करिश्मा कपूर अपने बेटे कियान और बेटी समायरा के साथ दिल्ली पहुंचीं। इस दौरान सैफ अली खान और करीना कपूर खान भी लोलो के साथ रहे।

भावुक हुए संजय-करिश्मा के बेटे

अंतिम संस्कार की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें कियान को भावुक होते हुए देखा जा सकता है। करिश्मा ने बेटे को संभाला। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य और देसी-विदेशी मित्र भी अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के Ex हस्बैंड संजय कपूर का निधन, आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में Plane Crash के पीड़ितों को दी थी श्रद्धांजलि

संजय का अंतिम संस्कार दिल्ली के लोदी रोड श्मशान गृह में किया गया। सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रहे एक नोटिस के मुताबिक, उनकी शांति सभा दिल्ली के ताज पैलेस होटल में 22 जून को शाम 4-5 बजे आयोजित की जाएगी।

इस नोटिस पर संजय की मां, रानी सुरिंदर कपूर, उनकी पत्नी प्रिया सचदेव, सफीरा और अजारियस के अलावा करिश्मा से हुए बच्चों के नाम भी लिखे हैं।

पोलो मैदान पर हुआ निधन

संजय का निधन 12 जून को उसी दिन लंदन में हुआ था, जिस दिन अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ था। उन्होंने इस दुखद हादसे पर सोशल मीडिया में पोस्ट लिखकर अफसोस भी जताया था। मगर, इस पोस्ट के कुछ घंटों बाद ही खबर आई कि वो नहीं रहे।

53 साल के संजय की मौत जिन परिस्थितियों में हुई थी, वो और भी ज्यादा पीड़ादायक रहा। रिपोर्ट्स के अनुसार, पोलो खेलने के दौरान मैदान में उनके मुंह में एक मधुमक्खी घुस गई, जिसने विंड पाइप पर डंक मारा।

इससे संजय शॉक में आ गये और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। डॉक्टरों ने संजय को बचाने की कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिली। संजय के आकस्मिक निधन से उद्योग जगत में शोक छा गया था। सोशल मीडिया में उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।