मुंबई। Katik Aaryan: अभिनेता कार्तिक आर्यन एक विवाद में फंस गये हैं। अमेरिका के ह्यूस्टन में स्थित एक पाकिस्तानी रेस्तरां की ओर से आयोजित आजादी उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के खिलाफ FWICE ने एक्टर को सख्त लेटर लिखा, जिसके बाद कार्तिक आर्यन की ओर से स्टेटमेंट जारी करके इसका खंडन किया गया है।
कार्तिक आर्यन का नाम और फोटो हटाने की गुजारिश
कार्तिक की टीम की ओर से मीडिया को भेजे गये स्टेटमेंट में कहा गया है- ”कार्तिक आर्यन किसी भी प्रकार से इस इवेंट का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने इस इवेंट में भाग लेने को लेकर कभी आधिकारिक घोषणा नहीं की। हमने आयोजकों से सम्पर्क किया और उनसे कार्तिक का नाम और तस्वीरें सभी प्रमोशनल मैटेरियल्स से हटाने की गुजारिश की है।”
यह भी पढ़ें: कल्याण के अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट के साथ अभद्रता पर भड़कीं Janhvi Kapoor, लिखा- इस आदमी को जेल में होना चाहिए!
क्या है Kartik Aaryan से जुड़ा पूरा विवाद?
आजादी उत्सव के नाम से कार्यक्रम 15 अगस्त को भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाला है। इसमें कार्तिक को मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल किया गया था।
FWICE ने इस कार्यक्रम में कार्तिक आर्यन के भाग लेने का कड़ा विरोध किया। संगठन का कहना है- इसके आयोजक आगाज रेस्टॉरेंट एंड केटरिंग (Aga’s Restaurant And Catering) हैं। इस पाकिस्तानी स्वामित्व वाले प्रतिष्ठान के मालिक शौकत मरेदिया हैं।
यह रेस्तरां 14 अगस्त को पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस जश्ने-आजादी का आयोजन भी कर रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असम भाग लेंगे। फिल्म संगठन के भड़कने की एक वजह यह भी है।

FWICE ने भेजा कार्तिक आर्यन को लेटर
FWICE के जनरल सेक्रेट्री अशोक दुबे ने 2 अगस्त को कार्तिक आर्यन को लेटर लिखा, जिसमें कहा गया-
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज पूरी संजीदगी और जिम्मेदारी के साथ आपकी सहभागिता से संबंधित मामले को आपके ध्यान में लाना चाहता है। यह सही है कि ऐसे आयोजन गर्व और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का जरिया होते हैं, मगर हमें आपको सूचित करते हुए अफसोस हो रहा है कि यह विशेष कार्यक्रम पाकिस्तानी स्वामित्व वाले रेस्टॉरेंट द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
लेटर में आगे कहा गया कि आप, एक सार्वजनिक हस्ती और भारत की फिल्म बिरादरी के गौरवशाली प्रतिनिधि के रूप में, इन सामूहिक निर्णयों को बनाए रखने के लिए अपेक्षित हैं, जो राष्ट्रीय हितों में निहित हैं।
एफडब्ल्यूआईसीई ने यह भी संभावना जताई कि अभिनेता को आयोजकों की पृष्ठभूमि के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी- “हमें विश्वास है कि आपको आयोजकों की पृष्ठभूमि या संबद्धताओं के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं होगी। यदि ऐसा है तो हम आपसे तुरंत अपनी भागीदारी वापस लेने का आग्रह करते हैं।”
हालांकि, इसमें चेतावनी दी गई कि यदि कार्तिक को इसकी जानकारी थी तो यह ‘और भी गंभीर चिंता का विषय’ होगा और इस पर उनका स्पष्टीकरण तलब किया।
देश में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगा है अघोषित बैन
देश के मनोरंजन उद्योग ने 2016 के उरी हमले के बाद से, पाकिस्तानी कलाकारों और तकनीशियनों के साथ काम करने पर एक अनौपचारिक प्रतिबंध लागू किया है। इसे 2019 के पुलवामा हमले के बाद और मजबूत किया गया।
हालांकि, सरकार ने कोई व्यापक कानूनी प्रतिबंध पारित नहीं किया है, लेकिन एफडब्ल्यूआईसीई और ऑल-इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) जैसे संगठनों के नेतृत्व में एक अनौपचारिक सहमति इंडस्ट्री के साथ बनी हुई है, जो पाकिस्तानी प्रतिभाओं के साथ सहयोग को प्रतिबंधित करती है।
कार्तिक इस वक्त अनन्या पांडेय के साथ अपनी अगली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग कर रहे हैं, जो अगले साल 13 फरवरी को रिलीज होने वाली है।