Katrina Kaif Pregnant: आ गई खुशखबरी, जिसका था इंतजार! कटरीना कैफ-विक्की कौशल ने एनाउंस की प्रेग्नेंसी

Katrina Kaif and Vicky Kaushal announce pregnancy. Photo- Instagram

मुंबई। Katrina Kaif Pregnant: आखिरकार, वो खबर आ ही गई, जिसका बॉलीवुड में लम्बे समय से इंतजार किया जा रहा था। कटरीना कैफ और विक्की कौशल माता-पिता बनने वाले हैं। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए जैसे ही यह खबर साझा की, बधाइयों का तांता लग गया है।

बेबी बंप के साथ पोस्ट की फोटो

मंगलवार को कटरीना और विक्की ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें कटरीना का बेबी बंप नजर आ रहा है और विक्की उसे निहार रहे हैं। इसके साथ कैट ने लिखा- अपने जीवन का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। हमारे दिन आनंद और कृतज्ञता से भरे हुए हैं।

इसके बाद कटरीना ने पवित्र शब्द ओम का प्रतीक बनाया है। कटरीना की इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने बधाई दी। आयुष्मान खुराना, शरवरी, अनुषा दांडेकर, रिया कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुलप्रीत ने हार्ट इमोजी बनाकर प्यार लुटाया है।

यह भी पढ़ें:

एक दिलचस्प प्रेम कहानी के बाद विक्की और कटरीना की शादी 2021 में धूमधाम से हुई थी। इसके बाद कई बार कटरीना के प्रेग्नेंट होने की अफवाह उड़ती रही। हालांकि, कपल ने ऐसी खबरों को कोई तवज्जो नहीं दी।

दुनिया से छिपाकर रखी थी अपनी लव स्टोरी

कटरीना और विक्की की लव स्टोरी 2019 में स्क्रीन अवॉर्ड्स में मुलाकात के बाद शुरू हुई थी। विक्की ने शो होस्ट किया था और पहली बार कटरीना से उनकी बातचीत हुई थी। हालांकि, तब अफेयर जैसा कुछ नहीं था। इसके बाद अनुपमा चोपड़ा के शो में उनकी मुलाकात हुई।

दोनों की प्रेम कहानी को लेकर बॉलीवुड में कयासबाजी चलती रही, मगर उन्होंने इसको लेकर कभी कोई टिप्पणी नहीं की थी। 2020 में ईशा अम्बानी की होली पार्टी के बाद कटरीना ने एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वो किसी शख्स के सीने पर सिर रखे हुए थीं। इस शख्स ने पीले रंग की टीशर्ट पहनी थी।

बस यहीं से फैंस के तेज नजरों ने स्थिति को भांप लिया। दरअसल, विक्की कौशल एक बाद वही पीली टीशर्ट पहने हुए स्पॉट हो चुके थे और फैंस ने अंदाजा लगा लिया कि जिसके सीने पर कटरीना का सिर था, वो विक्की कौशल ही हैं।

कटरीना और विक्की एक ही लोकेशन से अपनी अलग-अलग फोटो पोस्ट करते रहते थे और फैंस दो और दो चार करके इनके बीच रिलेशनशिप की पुष्टि करते रहे।

दोनों ने शादी की खबरें भी मीडिया से छिपाकर रखी, मगर इश्क और मुश्क छिपाये नहीं छिपते। दिसम्बर 2021 में दोनों ने राजस्थान में शाही शादी की, जिसमें घरवालों के अलावा निकट संबंधी शामिल हुए।

शादी के बाद बिजनेस में सक्रिय कटरीना

शादी के बाद कटरीना की फिल्मों में सक्रियता कम हो गई और पूरी तरह अपने कॉस्मेटिक्स के बिजनेस को सम्भाल रही हैं, जो काफी फल-फूल रहा है। शादी के बाद कटरीना की चार फिल्में आई हैं- सूर्यवंशी, फोनभूत, टाइगर 3 और मैरी क्रिसमस।

विक्की कौशल की पिछली रिलीज छावा है, जो इसी साल रिलीज हुई थी और 2025 की अभी तक सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। विक्की, इस वक्त रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली निर्देशित लव एंड वॉर की शूटिंग कर रहे हैं।