मुंबई। Sidharth Kiara Baby Girl: लगातार तीन दिनों तक दुखद खबरों के बाद फिल्म इंडस्ट्री से अच्छी खबर आई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पैरेंट बन गये हैं। कियारा ने बेटी को जन्म दिया है। कपल ने इसकी खबर सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। कई साथी कलाकारों और फैंस ने उन्हें बधाई दी है।
हमारी दुनिया बदल गई है- सिद्धार्थ
बुधवार सुबह सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा- हमारे दिन और दुनिया हमेशा के लिए बदल गये हैं। हमारे घर बेबी गर्ल आई है। सिद्धार्थ की पोस्ट पर सुनील ग्रोवर, परिणीति चोपड़ा, संजय कपूर, मनीष मल्होत्रा, भूमि पेडनेकर समेत कई फैंस ने हार्ट की इमोजी बनाकर बधाई दी। वहीं, कई कलाकारों ने पोस्ट को लाइक किया है। इनमें सिद्धार्थ की परम सुंदरी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Rajkummar Rao Baby: राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, खबर देते ही लगी बधाइयों की झड़ी

बता दें, पापा बनने के बाद सिद्धार्थ की पहली रिलीज फिल्म परम सुंदरी होगी, जबकि मम्मी बनने के बाद कियारा की पहली फिल्म वॉर 2 होगी, जो 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। परम सुंदरी पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, मगर पिछले दिनों इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई थी। फिल्म सम्भवत: अगस्त में ही किसी तारीख को सिनेमाघरों में आएगी।
2023 में हुई थी सिद्धार्थ-कियारा की शादी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के डेट करने की खबरें पहली बार 2020 में आई थीं, लेकिन दोनों ने कभी इसे स्वीकार नहीं किया। 2021 में आई फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान दोनों क नजदीकियां बढ़ीं। इस फिल्म में सिद्धार्थ ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टर विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई थी, जबकि कियारा उनकी गर्लफ्रेंड और मंगेतर डिम्पल चीमा के रोल में थीं।
7 फरवरी 2023 को दोनों ने जैसलमेर में एक भव्य समारोह में शादी की थी। सिद्धार्थ और कियारा को बॉलीवुड में सबसे चर्चित कपल्स में गिना जाता है।