मुंबई। Operation Sindoor: भारतीय फौज और सरकार के जिस एक्शन का इंतजार पूरा देश कर रहा था, उसे 6 मई की रात अंजाम दिया गया। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी इलाकों में चल रहे कई आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक करके नेस्तनाबूद कर दिया।
भारतीय सेना की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के अंदर चल रहे विभिन्न आतंकी संगठनों के 9 ट्रेनिंग कैम्पों को एयर स्ट्राइक के जरिए खत्म किया गया है। भारतीय फौज की यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के जवाब के रूप में देखी जा रही है।
पहलगाम में आतंकी हमलों के बाद भारत की बड़ी कार्रवाई
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 सैलानियों को उनके परिवारों के सामने बेरहमी से कत्ल कर दिया था। महिलाओं से उनका सुहाग छीना तो बच्चों के सिर से पिता का साया। मांग उजाड़ने वाले आतंकियों को सफाया करने वाले इस एक्शन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।
ऑपरेशन सिंदूर को देश की जनता का भरपूर साथ मिल रहा है। वहीं, फिल्म जगत के कलाकारों ने भी भारत सरकार और फौज से इस एक्शन की तारीफ करते हुए अपने सपोर्ट जाहिर किया है।
यह भी पढ़ें: 100% Tariff On Movies In USA: अमेरिका से बाहर बनने वाली फिल्मों पर लगेगा 100% टैरिफ, भारतीय फिल्म उद्योग पर कितना असर?
रजनीकांत
रजनीकांत ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- योद्धाओं ने युद्ध शुरू कर दिया है। जब तक लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता, रुकना नहीं है। पूरा देश आपके साथ है। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय को भी अपनी पोस्ट में टैग किया है।
The fighter's fight begins…
— Rajinikanth (@rajinikanth) May 7, 2025
No stopping until the mission is accomplished!
The entire NATION is with you. @PMOIndia @HMOIndia#OperationSindoor
JAI HIND 🇮🇳
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर ( Operation Sindoor) के प्रति समर्थन जताते हुए लिखा- जय हिंद। जय महाकाल।
Jai Hind 🇮🇳
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 7, 2025
Jai Mahakaal 🚩 pic.twitter.com/h7Z6xJAklH
अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन ने लिखा- इंसाफ हो गया। जय हिंद।
May justice be served . Jai Hind 🇮🇳 #OperationSindoor pic.twitter.com/LUOdzZM8Z5
— Allu Arjun (@alluarjun) May 7, 2025
अनुपम खेर
अनुपम खेर अपनी पोस्ट में लिखा- भारत माता की जय।
विकांत मैसी
विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में ऑपरेशन सिंदूर ( Operation Sindoor) को सपोर्ट करते हुए लिखा- जय हिंद।
