Pahalgam Attack: इंस्टाग्राम पर सर्जीकल स्ट्राइक! एक दर्जन से ज्यादा पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम एकाउंट बंद

Pakistani artists instagram account blocked. Photo- Instagram

मुंबई। Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 सैलानियों ने जान गंवा दी, जिसके खिलाफ पूरे देश में रोष देखा गया। इन हमलों के बाद भारत सरकार ने सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियों पर लगाम कसने के मकसद से कई कड़े कदम उठाये।

सिंधु जल संधि को रोकने के साथ पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने पर भी पाबंदी लगा दी। साथ ही, जो पाकिस्तानी यहां रह रहे हैं, उन्हें भी वापस भेजा जा रहा है। इस बीच कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया एकाउंट्स भारत में बंद कर दिये गये हैं।

इन कलाकारों के इंस्टाग्राम एकाउंट हुए ब्लॉक

इनमें कई कलाकार ऐसे हैं, जो बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं और भारतीय दर्शकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। आइए, आपको बताते हैं कि किन पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम भारत में ब्लॉक किये गये हैं और उन्होंने कौन-सी फिल्में कीं।

यह भी पढ़ें: Movies In Cinemas In May: मई में सुधरेंगे बॉक्स ऑफिस के हालात? Raid 2 समेत इन तीन फिल्मों पर है दारोमदार

कलाकारफिल्म/वेब सीरीज
अली जफरतेरे बिन लादेन, मेरे ब्रदर की दुल्हन, लंदन पेरिस न्यूयॉर्क, चश्मे बद्दूर, टोटल सियापा, किल दिल, तेरे बिन लादेन 2, डियर जिंदगी
फवाद खानखूबसूरत, कपूर एंड संस, ऐ दिल है मुश्किल, अबीर गुलाल (इंडिया रिलीज स्थगित)
आतिफ असलमरेस फ्रेंचाइजी समेत तीन दर्जन से अधिक फिल्मों के गाने
माहिरा खानरईस
मावरा हुसैनसनम तेरी कसम
सजल अलीमॉम
इमरान अब्बासक्रीचर 3 डी
राहत फतेह अली खानदबंग समेत लगभग 100 फिल्मों के गाने
सनम सईदकातिल हसीनाओं के नाम, बरजख (वेब सीरीज)
बिलाल अब्बासएक झूठी लव स्टोरी (वेब सीरीज)
हा)निया अमीरसरदार जी 3 (पहलगाम के बाद रिप्लेस)
माया अली
इकरा अजीज
आयजा खान

इन सेलिब्रिटीज के एकाउंट्स इंस्टाग्राम पर तलाशने पर ‘एकाउंट नॉट एवेलेबल इन इंडिया’ संदेश आता है। इसके पीछे लीगल वजह लिखा आता है। हालांकि, इन एकाउंट्स को बंद करने की आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

इनमें से कुछ पाकिस्तानी एक्स पर भी सक्रिय हैं। वहां भी एकाउंट्स भारत में बैन कर दिये गये हैं।

लिस्ट में देखें तो अली जफर ऐसे पाकिस्तानी सितारे रहे हैं, जिसने सबसे ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इसके बाद फवाद खान हैं। राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा गाने गाये हैं।

2016 में बैन हुए थे पाकिस्तानी कलाकार

पहलगाम (Pahalgam Attack) से पहले 2016 में उरी अटैक के समय पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में बैन कर दिया गया था। उस समय करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल निशाना बनी थी, क्योंकि उसमें फवाद खान एक किरदार में थे। फवाद के दृश्य हटाकर फिल्म रिलीज हो पाई थी।

फवाद अबीर गुलाल के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रहे थे, मगर पहलगाम हमले की वजह से यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो सकेगी। इस फिल्म में वाणी कपूर फीमेल लीड हैं।

हालांकि, पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम बैन होने के बाद अब वाणी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से अबीर गुलाल से जुड़ी सारी पोस्ट डिलीट कर दी हैं।