मुंबई। Parineeti Raghav Baby Boy: सोमवार को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। शनिवार को धनतेरस के साथ त्योहार का जश्न शुरू हो चुका है।
घरों से लेकर बाजार तक, हर तरफ रोशनी और खुशियों की चमक देखी जा सकती है। इस बीच परिणीत चोपड़ा और राघव चड्ढा का घर खुशियों से भर गया है।
परिणीत ने दिया बेटे को जन्म
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति और सांसद राघव चड्ढा माता-पिता बन गये हैं। शनिवार को कपल ने सोशल मीडया के जरिए सूचना दी कि परिणीति ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है। इंस्टाग्राम पर साझा की गई पोस्ट में लिखा गया है-
आखिरकार, वो आ गया। हमारा बेटा। इससे पहले की जिंदगी हम वाकई भूल चुके हैं। दोनों बाहें भरी हुई हैं और दिल उससे भी ज्यादा। आभार सहित, परिणीति और राघव।
यह भी पढ़ें: पति राघव चड्ढा को ‘रागाय’ क्यों बुलाती हैं परिणीति चोपड़ा? यू-ट्यूब पर अपने Fake Talk Show में किया खुलासा

बधाइयों का लगा तांता
इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने कपल को इस नई खुशी के लिए बधाई दी है। अनन्या पांडेय, कृति सेनन, आयुष्मान खुराना, मनीष मल्होत्रा, हुमा कुरैशी, भारती सिंह, नील नितिन मुकेश, सोनी राजदान, ताहिर राज भसीन, आदित्य ठाकरे, सोफी चौधरी ने कपल को इस नई शुरुआत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
नानी बनी रीना चोपड़ा ने लिखा- हम बहुत खुश हैं और ईश्वर के आभारी हैं। अभी भी यकीन नहीं हो रहा। हम तुम सबको बहुत प्यार करते हैं। हमें नाना-नानी बनाने के लिए शुक्रिया।

अगस्त में शेयर की थी प्रेग्नेंसी की खबर
राघव और परिणीति ने अगस्त में सोशल मीडिया के जरिए फैंस और फॉलोअर्स के साथ खबर साझा की थी कि दोनों जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। हालांकि, इससे पहले द ग्रेट इंडियन कपिल शो में राघव ने जल्द पिता बनने का हिंट दिया था।
परी और राघव के अफेयर की पहली बार चर्चा 2023 के मार्च महीने में शुरू हुई थीं, जब दोनों को मुंबई के एक रेस्तरां से बाहर निकलते देखा गया था। उसी साल मई में सगाई करके दोनों ने रिश्ते पर मुहर लगा दी। सितम्बर में राघव और परिणीति उदयपुर में परिणय सूत्र में बंधकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गये।

