मुंबई। PM Modi 75th Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितम्बर को 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की ओर से बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, पीएम मोदी को सेलिब्रिटीज शुभकामनाएं दे रहे हैं।
शाह रुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, रजनीकांत, महेश बाबू समेत तमाम सिनेमाई दिग्गजों ने मोदी को बर्थडे विश किया।
वीडियो संदेशों और सोशल मीडिया पोस्ट से भेजे बधाई संदेश
शाह रुख, आमिर, सैफ अली खान और अजय देवगन ने वीडियो संदेश के जरिए पीएम को जन्मदिन की बधाई दी। वहीं, अक्षय कुमार और सलमान खान ने एक्स पर पोस्ट लिखकर प्रधानमंत्री को 75वें जन्मदिन के लिए शुभकामनाएं भेजीं।
सलमान खान ने एक्स पर लिखा- हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी को जन्मदिन की बहुत बधाई।

अक्षय ने एक्स पर लिखा- 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं नरेंद्र मोदी जी। मेरी दिल से यह प्रार्थना है कि आपको लम्बी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य मिले। आ भारत को नई उंचाइयों तक ले जाते रहें। हैप्पी बर्थडे, कैप्टन।
यह भी पढ़ें; PM Modi Biopic: पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बायोपिक ‘मां वंदे’ का एलान, यह कलाकार निभाएंगे मुख्य किरदार

अजय देवगन ने अपना वीडियो संदेश एक्स पर शेयर किया। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा- सर, आपके नेतृत्व ने हर भारतीय के अंदर उम्मीद और गर्व की भावना जगाई है। आपके इस खास दिन पर, हम आपकी लम्बी उम्र, अच्छी सेहत और देश के लिए सतत प्रेरणा के लिए दुआ करते हैं। हैप्पी बर्थडे, मोजी जी।
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने एक्स पर लिखा- सबसे आदरणीय और सम्मानीय हमारे प्रिय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोजी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपको लम्बी उम्र, अच्छी सेहत, मानसिक शांति और अनंत शक्ति मिले। जय हिंद।

आर माधवन ने माई मोदी स्टोरी अभियान के तहत पीएम मोदी से अपनी पहली मुलाकात को याद किया। उन्होंने बताया कि पहली बार उनकी मोदी से मुलाकात उस वक्त हुई थी, जब वो रॉकेट्री की शूटिंग कर रहे थे। वो पूरी तरह साइंटिस्ट नाम्बी नारायण के गेटअप में थे, मगर मोदी जी ने उन्हें फिर भी पहचान लिया।
इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी पूछा कि क्या फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। माधवन हैरान थे कि इतनी व्यस्तताओं के बावजूद प्रधान मंत्री को यह मालूम है कि वो वैज्ञानिक नाम्बी नारायण की बायोपिक पर काम कर रहे हैं।
तेलुगु सिनेमा के दिग्गज कलाकार नागार्जुन अक्कीनेनी ने मेरी मोदी स्टोरी के तहत प्रधान मंत्री से अपनी पहली मुलाकात को याद किया, जब वो उनसे 2014 में पहली बार मिले थे। नागार्जुन ने पीएम को अच्छी सेहत और नेतृत्व के लिए शुभकामनाएं दीं।
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन ने एक्स पर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

मलयालम सिनेमा के दिग्गज मोहनलाल ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए अच्छी सेहत, खुशी और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
डीडी न्यूज एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वेटरन एक्टर जीतेंद्र पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी विशेषताएं बता रहे हैं। जीतेंद्र ने बताया कि पीएम मोदी में खास बात यह है कि वो लोगों को सहज महसूस करवाते हैं।
दिग्गज अभिनेता और सांसद रहे धर्मेंद्र ने भी पीएम मोदी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि मैं दाद देता हूं उस महान मां को भी, जिसने आपके जैसे बेटे को जन्म दिया। जब से आप आये हैं, देश की सूरत बदल गई है।
पीएम मोदी की बायोपिक में उनका किरदार निभाने वाले विवेक ओबेरॉय ने वीडियो संदेश के जरिए जन्मदिन की बधाई दी। विवेक ने वीडियो में पीएम मोदी की विभिन्न तस्वीरों को भी शामिल किया, जिनमें उनकी मां के साथ भी एक तस्वीर है। विवेक ने मोदी के जन्मदिन को नई सुबह का एलान बताया।
हर पीढ़ी के कलाकार ने दी शुभकामना
इनके अलावा जूनियर एनटीआर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विजेय देवरकोंडा, ममूटी, अनिल कपूर, परेश रावल, अनुपम खेर, दिव्या दत्ता, सोनू सूद, काजोल, आलिया भट्ट, अमीषा पटेल, नानी, संजय दत्त, सनी देओल समेत तमाम कलाकारों ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई और शुभकामना संदेश भेजे।